herzindagi
how to plan  days budget trip with partner in bengaluru

बेंगलुरु में पार्टनर के साथ घूमने पर नहीं आएगा ज्यादा खर्च, इस तरह करें 3 दिन का ट्रिप प्लान

छुट्टियों पर जाने से आप घर और काम और जिम्मेदारियों से कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं। इससे  आप पूरी तरह से अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-10-10, 12:04 IST

पार्टनर के साथ समय-समय पर घूमने जाना आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का एक अच्छा तरीका होता है। इससे रिश्ते में मिठास बनी रहती है और आप अपने पार्टनर को अच्छे से समझ पाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब कपल्स मिल नहीं पाते हैं या उन्हें साथ में समय बिताने का मौका नहीं मिलता, तो उनके बर्ताव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। अगर आपके बीच भी रोज हर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा है, तो आपको कहीं घूमने जाना चाहिए।

जब आप कहीं घूमने निकलते हैं, तो पार्टनर आपका ख्याल रखता है, आपके साथ छोटी-छोटी प्यार भरी चीजें होती हैं, जिससे आपको अहसास होता है कि वह आपसे प्यार करता है। अगर आप बेंगलुरु में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु में कम बजट में ट्रिप प्लान करने का कुछ तरीका बताएंगे। 

इस तरह बनाएं कम बजट में ट्रिप 

plan  days budget trip with partner in bengaluru

आप देश के किसी भी हिस्से से बेंगलुरु आने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ट्रेन या बस से यात्रा की योजना बनानी चाहिए। कम बजट वालों के लिए यह सबसे अच्छा साधन है। अगर आप आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन से यात्रा करना बेस्ट ऑप्शन है। 

  • आप इस ट्रिप की शुरुआत शुक्रवार रात को ऑफिस से निकलने के बाद कर सकते हैं। रात में आपको ट्रेन में सोने का मौका मिलेगा। सुबह आप बेंगलुरु पहुंच जाएंगे। 
  • बेंगलुरू पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको होटल में जाकर फ्रेश होना है। आप ऑनलाइन अपने बजट के हिसाब से होटल का चुनाव करें। आपको यहां 2500 से 3000 रुपये तक के होटल मिल जाएंगे। 

couples travel

  • होटल से निकलने के बाद आप पहले स्कूटी या बाइक रेंट पर लें। इससे आपको शहर में घूमने में ऑटो या कैब पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। 
  • शनिवार, रविवार और सोमवार पूरे दिन घूमने के बाद आप रात में ट्रेन लें और वापस आ जाएं। इस तरह यात्रा करने से आपका ज्यादा खर्चा नहीं होने वाला।  
  • यहां घूमने के लिए अच्छी जगहें बहुत हैं, जिसमें नंदी हिल्स बेंगलुरु में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु में यहां मिलेगा स्काईडाइविंग और जिप लाइन जैसी एक्टिविटी का मजा, पार्टनर के साथ जाएं मस्ती करने

 

बेंगलुरु में घूमने के लिए अच्छी जगह

camping

आप यहां इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

  • लालबाग बोटैनिकल गार्डन
  • बेंगलुरू पैलेस
  • कब्बन पार्क
  • नंदी हिल्स
  • नेशनल पर्क

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु से मात्र 3 घंटे की दूरी में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान

इन जगहों में से नंदी हिल्स आपके लिए बेस्ट लोकेशन हो सकता है, क्योंकि यह पहाड़ी इलाका है। यहां आप अपने 3 दिनों में से एक रात कैंप में बिता सकते हैं। यह बेंगलुरु के बेस्ट हिल स्टेशन में से एक माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।