आपकी ट्रेन का पहला स्टॉप क्या है, जानने के लिए इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

अगर आपको ट्रेन के स्टार्टिंग पॉइंट के बारे में जानकारी होगी, तो आपको ट्रेन टिकट बुक करने में कई तरह के फायदे मिल सकते हैं।
how to know which is the train first starting platform

भारत में अगर आप किसी से सस्ते और अच्छे ट्रैवल साधन के बारे में पता करेंगे, तो लोग सबसे पहले ट्रेन का ही नाम लेंगे। भारत में ट्रेन से यात्रा करना केवल आम परिवहन साधन नहीं है, बल्कि यह देश की आर्थिक जीवनशैली का भी जरूरी हिस्सा है। यह दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक माना जाता है। हर दिन यहां लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना आसान है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए। अक्सर लोग ट्रेन टिकट बुक करते समय, ट्रेन का पहला स्टॉप जानने का प्रयास करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

पहले स्टॉप का पता होना यात्रियों के लिए क्यों है फायदेमंद?

how to know which is the train first starting platform12

  • अगर आपको ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है, तो आपके लिए टिकट बुक करने का बेस्ट तरीका यह है कि आप ट्रेन के पहले स्टॉप के बारे में पता करें। क्योंकि, पहले स्टॉप से चढ़ने पर यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना अधिक होती है।
  • पहले स्टॉप से अगर टिकट बुक करते हैं, तो आपको ट्रेन के छूटने का भी डर नहीं होता। क्योंकि, ट्रेन स्टेशन पर लगभग 1 से 1.30 घंटे पहले ही लग जाती है।
  • ट्रेन में चढ़ने में भी आपको परेशानी नहीं होती, क्योंकि ज्यादा भीड़ नहीं होती। आप आराम से अपना सामान सीट के नीचे लगा सकते हैं। आपको अपने हिसाब से सामान सेट करने का मौका मिल जाता है।
  • इसके साथ ही ट्रेन की सीटें और टॉयलेट भी साफ होता है। ऐसे में पहले स्टॉप से चढ़ने वाले यात्री इनका लाभ पूरी तरह से उठा सकते हैं।

पहले स्टॉप का पता कैसे करें?

how to know which is the train first starting platformSX

अगर आप ट्रेन का पहला स्टॉप नहीं पता कर पा रहे हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम पता करना होगा। अगर आपको ट्रेन नंबर पता है, तो आप इसे गूगल पर सीधा डालकर भी सर्च कर सकते हैं। इससे आपको ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही बीच में ट्रेन कहां-कहां रूकने वाली है, उसके बारे में भी पता चल जाएगा।

  • इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई ऐप्स की सुविधा भी दी है। इन ऐप्स की मदद से आप ट्रेन का नाम या नंबर दोनों डालकर सर्च कर सकते हैं। इसके लिए Where is My Train ऐप भी अच्छी है।
  • ट्रेन के पहले स्टॉप के बारे में पता करने के लिए आपको जरूरी नहीं है कि किसी ऐप को ही डाउनलोड करना होगा। आप बिना ऐप के भी इसके बारे में सीधा गूगल से पता कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ट्रेन का पहला स्टॉप पता होने के क्या फायदे हैं?

    ट्रेन छूटने की संभावना कम हो जाती है।
  • ट्रेन का पहला स्टॉप कैसे पता करें?

    इसके लिए आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप से ट्रेन नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं।