QR Code Metro Ticket Booking Tips:रोज मेट्रो से सफर करने वाले लोग कार्ड बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से परेशान रहते हैं। जिन लोगों का कार्ड रिचार्ज नहीं होता, वह वेंडिग मशीन से टिकट निकालने की कोशिश करते हैं, इसके लिए उन्हें कैश डालना पड़ता है। लेकिन समस्या यह है कि मशीन फटी या खराब नोट एक्सेप्ट नहीं करती। इसलिए जब भी आप नोट मशीन में डालते हैं, तो वह वापस बाहर आ जाता है। बार-बार आप कैश डालने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन फिर भी आपकी यह समस्या सॉल्व नहीं हो पाती। लेकिन अब आपको कैश डालने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, मेट्रो स्टेशन पर रखी हुई इस टिकट की मशीन में बिना कैश डाले भी आप टिकट निकाल सकते हैं। इस प्रक्रिया को हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीन से पेपर टिकट कैसे निकालें? (Metro Ticket Vending Machine Process)
- Cashless Metro Tickets Tips:इसके लिए सबसे पहले आपको मशीन में कुछ ऑप्शन चुनने होंगे। पहले हिंदी और अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर 4 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें क्यूआर टिकट, रिचार्ज और कार्ड रिचार्ज जैसे ऑप्शन नजर आएंगे।
- आपको मेट्रो में एंट्री के लिए क्यूआर टिकट की जरूरत होगी, इसलिए आपको क्यूआर टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर A से Z तक नंबर नजर आएंगे।
- अब आपको उस स्टेशन के पहला वर्ड सिलेक्ट करना है जहां आप उतरने वाले हैं। अगर आप नोएडा सेक्टर 16 उतरना चाहते हैं, तो पहले N वर्ड का सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपके सामने N वर्ड से जितने भी मेट्रो स्टेशन है, सबके नाम आ जाएंगे। आपके सामने नोएडा सेक्टर 16 का भी ऑप्शन आएगा, जिसे आप सिलेक्ट करें।
- मेट्रो स्टेशन के नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपसे टिकट संख्या के बारे पूछा जाएगा।
- एक बार में आप केवल 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं। अगर 6 से ज्यादा लोग हैं, तो आपको दोबारा से पूरा प्रोसेस शुरू करना होगा।
- आप जितने लोगों की टिकट लेना चाहते हैं, उतने नंबर को सिलेक्ट करें। उदाहरण के लिए अगर आप 2 लोग हैं, तो नंबर 2 को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर टिकट का टोटल प्राइस लिखा हुआ आ जाएगा।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। जिसमें 1 कैश होगा और दूसरा UPI ऑप्शन।
- अगर आप कैश डालने से परेशान हो रहे हैं, तो अपने फोन में किसी भी UPI ऐप जैसे फोन पे या गूगल पे को खोले, स्कैन करें और पेमेंट कर दें।
- इस तरह बिना कैश दिए आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। अब लोग ऑनलाइन फोन में भी मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों