रेलवे के UTS App से टिकट बुक कैसे करें, जानें

Train Ticket Booking App: यूटीएस ऐप, भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई है। इसलिए, इसपर आप भरोसा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि भारतीय रेलवे की किसी भी ऐप से टिकट बुक करने से पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। क्योंकि, बिना आईडी और पासवर्ड की टिकट बुकिंग नहीं की जा सकती।
how to book train ticket with indian railway uts app

UTS App Guide-ट्रेन से सफर करने वाले लोग अक्सर टिकट बुकिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप सर्च करते हैं। एक ऐसी ऐप, जिसमें उन्हें टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल जाएं। इसके लिए उन्हें, फोन में 3 से 4 ऐप न रखना पड़े। इसलिए, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने UTS App की शुरुआत की है। इस ऐप से आप टिकट बुक करने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी फायदा उठा पाएंगे। लेकिन लोगों को इस ऐप से टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है। इस ऐप से टिकट बुक करने का प्रोसेस भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी ऐप के मुकाबले थोड़ा अलग है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के टिप्स बताएंगे।

UTS App से टिकट बुक कैसे करें? (Online Train Ticket Booking)

Online Train Ticket Booking1

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फोन में यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • एप डाउनलोड होने के बाद आपको नंबर डालकर अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आपने पहले ही अकाउंट बनाया है, तो पासवर्ड डालकर सीधा लॉग इन कर लेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने टिकट बुकिंग के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। आप प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ ट्रेन कन्फर्म टिकट भी बुक करवा सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद आप नॉर्मल बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां से आप किसी भी ट्रेन में टिकट बुक कर पाएंगे।
  • नॉर्मल बुकिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लोकेशन चयन का ऑप्शन आएगा। आप कहां से कहां तक जाना चाहता है, उसका लोकेशन डालकर डेट का सिलेक्शन करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी ट्रेन और सीटों की डिटेल्स खुल जाएंगी।
  • यह टिकट बुकिंग के आसान तरीकों में से एक है।
how to book train ticket with indian railway uts appSS
  • अब आप जिस भी ट्रेन में टिकट बुक करना चाहते हैं, उसमें स्लीपर और 3AC जैसी किसी भी कोच के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना नाम, उम्र और सभी डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पेमेंट आप यूपीआई और कार्ड दोनों से कर सकते हैं।
  • इसी तरह प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना भी आपको आसान हो जाता है।
  • यहांट्रेन से जुड़ी सभी जानकारीआप देख सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP