herzindagi
image

क्या आपको पता है महीने में एक IRCTC ID से कितने रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं?

IRCTC Ticket Booking Rules: आजकल कई लोग ऑनलाइन ट्रेन टिकट ही बुक करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आईआरसीटीसी अकाउंट से महीने भर में कितना टिकट बुक कर सकते हैं?
Editorial
Updated:- 2025-06-05, 13:01 IST

How many tickets book in irctc id: ट्रेन देश में यातायात साधन की एक बेहतरीन सुविधा है। पूर्व से लेकर पश्चिम भारत और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में जाना होता है, तो कई लोग ट्रेन से ही यात्रा करने पसंद करते हैं। ट्रेन से यत्र करना सिर्फ सस्ता ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए ट्रेन से हर दिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। भारतीय ट्रेनें देश में लाइफलाइन की तरह काम भी करती हैं। ट्रेन से सफर करना होता है, तो यात्री ऑफलाइन के अलावा, ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। ऑनलाइन टिकट बुक करने की बात होती है, तो IRCTC अकाउंट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि IRCTC अकाउंट से ही ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।अगर आप भी IRCTC अकाउंट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तो क्या आपको पता है कि एक IRCTC आईडी से महीने भर में कितना रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

एक आईआरसीटीसी आईडी से 24 टिकट बुक कर सकते हैं

IRCTC Ticket Booking Rules

एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से कितना टिकट बुक कर सकते हैं, इसे लेकर कई यूजर आज भी अंजान होंगे। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक IRCTC यूजर पूरे एक महीने में 24 टिकट ही बुक कर सकता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यूजर पूरे एक महीने में 24 टिकट तब ही बुक कर सकता है, जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से कनेक्ट हो। अगर यूजर का अकाउंट आधार से कनेक्ट नहीं है, तो वो 24 टिकट नहीं बुक कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन से जुड़ी 5 जरूरी बातें जान लें यहां

अगर आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से कनेक्ट न हो?

tickets book in irctc id in a month

अब जान लेते हैं कि अगर यूजर का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से कनेक्ट न हो, तो कितना रेलवे टिकट काट सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से कनेक्ट नहीं है, तो आप सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं। इससे अधिक करते हैं, तो आईडी ब्लॉक भी हो सकता है। इसलिए आईआरसीटीसी को आधार से लिंक करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

How many tickets book in irctc id

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट लॉगइन कर लें।
  • आईआरसीटीसी लॉगइन करने के बाद आपको माई अकाउंट पर जाना होगा, जहां आपको आधार लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको आधार लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको आधार डालना होगा।
  • आधार नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे डालकर सबमिट करना होगा।
  • कुछ घंटों बाद आपका मैसेज के द्वारा जानकारी मिल जाएगी कि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Tatkal To General Ticket: तत्काल से लेकर जनरल तक...एक रेलवे फॉर्म में कितने लोगों का बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे नियम जान लें

 

क्या आधार लिंक करने के बाद किसी भी कोच में 24 टिकट बुक कर सकते हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आधार लिंक करने के बाद एक महीने में किसी भी कोच में 24 टिकट बुक कर सकते हैं, तो आप सही सोच रहे हैं। अगर आधार नंबर आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक है, तो जनरल से लेकर स्लीपर, एसी-1, एसी-2 और एसी-3 में भी पूरे महीने में एक अकाउंट से 24 टिकट बुक कर सकते हैं।    

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।