herzindagi
5 important things related to namo bharat train

नमो भारत ट्रेन से जुड़ी 5 जरूरी बातें जान लें यहां

नमो भारत ट्रेन से सफर करना मुश्किल नहीं है। लेकिन इससे यात्रा करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, इस ट्रेन में आपको अन्य ट्रेनों की तरह सुविधाएं नहीं मिलने वाली है।
Editorial
Updated:- 2025-05-18, 13:00 IST

भारत में इस समय नमो भारत ट्रेन हर जगह नहीं चल रही है। सबसे पहले इसे दिल्ली के न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच चलाया गया है। धीरे-धीरे अन्य शहरों के बीच चलाने की चर्चा चल रही है। इसे 11 स्टेशनों के बीच चलाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग पहली बार यात्रा का प्लान बना रहे हैं, उन्हें इस ट्रेन के बारे में समझना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि नमो भारत ट्रेन, भारत की अन्य ट्रेनों की तरह नहीं है। इसके चलाने के नियम और सुविधाएं अलग-अलग हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नमो भारत से जुड़ी खास बातें बताएंगे। अगर आप नमो भारत ट्रेन से पहली बार सफर करने जा रहे हैं, तो आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

नमो भारत ट्रेन से जुड़ी खास बातें

5 important things related to namo bharat train1

  • इस ट्रेन के बारे में सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि यह एक इलेक्ट्रिक ट्रेन है, जो लगभग मेट्रो की तरह ही दिखती है। इसे भारतीय रेलवे की अन्यों ट्रेनों की तरह न समझें। जिस तरह से मेट्रो शहरों में पिलर के ऊपर दौड़ती है, उसी तरह नमो भारत ट्रेन का रूट भी डिसाइड किया गया है।
  • नमो भारत ट्रेन में एसी वाले डिब्बे हैं, जिस तरह आपको मेट्रो में सुविधाएं मिलती हैं, इस ट्रेन में भी सीटें आपको मेट्रो की तरह ही मिलेंगी। ध्यान रखें कि इस ट्रेन में भारतीय रेलवे की ट्रेनों की तरह लेटने को नहीं मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन मात्र 40 मिनट में यात्रा पूरा कर लेती है।

इसे भी पढ़ें- Darjeeling Tour Package: मई खत्म होने से पहले इस टूर पैकेज से घूम आएं भारत की यह खूबसूरत जगह, बजट भी है कम

5 important things related to namo bharat train2

  • यह ट्रेन भले ही मेट्रो की तरह लगती है, लेकिन इसमें लगेज रखने के लिए रैक दिए गए हैं। इसके अलावा, इस ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने के लिए भी काफी स्पेस है, इसलिए अगर सीट नहीं मिलती है, तो भी परेशानी नहीं होगी।
  • इस ट्रेन की टिकट के लिए या तो आप Namo Bharat Connect App से ऑनलाइन बुक करें या फिर स्टेशन काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं।
  • नमो भारत ट्रेन, न्यू अशोक नगर से मेरठ के बीच चलती है। स्टेशन पर आपको 15 मिनट बाद ट्रेन मिलेगी। इस ट्रेन के लिए टिकट लेने के बाद आपको ट्रेन छुटने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, जिस तरह आप मेट्रो में टिकट लेकर उस टिकट से किसी भी मेट्रो में सफर कर सकते हैं, ठीक उसी तरह अगर 15 मिनट लेट ट्रेन भी लेंगे, तो आपको परेशानी नहीं होने वाली। सबसे खास बात यह है कि आप टिकट 120 दिन पहले भी बुक कराते हैं, तो इससे यात्रा कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Tatkal To General Ticket: तत्काल से लेकर जनरल तक...एक रेलवे फॉर्म में कितने लोगों का बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे नियम जान लें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।