herzindagi
hacks to save money while traveling with friends

दोस्तों के साथ ट्रैवल करते हुए इन हैक्स की मदद से बचाएं पैसे

अक्सर दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाते समय हमारे पैसे कुछ अधिक ही खर्च हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप पैसों की बचत करते हुए ट्रिप को एन्जॉय करना चाहते हैं तो इन हैक्स की मदद लें।
Editorial
Updated:- 2024-10-26, 10:51 IST

जब हम अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी से एक ब्रेक लेना चाहते हैं तो ऐसे में दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप पर निकल जाते हैं। दोस्तों के साथ कुछ मस्तीभरे पल यकीनन हमें बहुत अधिक खुशी का अहसास करवाते हैं। लेकिन कई बार ये मस्ती और खुशियां हमें बहुत अधिक भारी पड़ जाती है। अक्सर लोग यह शिकायत करते हैं कि जब वे दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाते हैं तो वे ओवर बजट हो जाते हैं। ऐसे में वे अक्सर बाद में पछताने लग जाते हैं।

यकीनन जब आप ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपका कुछ खर्चा तो होगा ही। लेकिन अगर आप कुछ आसान हैक्स की मदद लेते हैं तो ऐसे में आप नई जगहों पर घूमते हुए और दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए भी आसानी से पैसे बचा सकते हैं। इस तरह आप कहीं ना कहीं बजट में भी रहेंगे और आपको अपनी मौज-मस्ती से किसी तरह का समझौता करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर पैसे बचा सकते हैं-

दोस्तों के साथ मिलकर करें प्लानिंग

save money while traveling with friends

पहले से करें बुकिंग अगर आप सच में दोस्तों के साथ ट्रिप बजट में प्लान करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि बुकिंग पहले से ही कर लें। कई बार हम एकदम आखिरी में प्लान करते हैं और फिर फ़्लाइट से लेकर स्टे तक अधिक पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। जब आप पहले से ही प्लान करके बुकिंग कर लेते हैं तो ऐसे में आप कुछ अच्छी डील क्रैक कर पाते हैं। इतना ही नहीं, जब आपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया है, तो आप ग्रुप डिस्काउंट का लाभ भी जरूर उठाएं। इससे आपकी ट्रिप काफी बजट फ्रेंडली हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- दार्जिलिंग जाने का सपना हो जाएगा पूरा, IRCTC यात्रियों के लिए लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज

फ्री एक्टिविटीज को करें एक्सप्लोर

hack to save money while traveling with friends

जब आप दोस्तों के साथ बाहर हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप किसी लग्जरिश होटल में ही रुकें या फिर तरह-तरह की एक्टिविटीज में हजारों रुपये खर्च कर दें। ऐसे बहुत से डेस्टिनेशन हैं, जहां पर आप फ्री में कई मजेदार एक्टिविटीज को कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन डेस्टिनेशन या एक्टिविटीज के बारे में रिसर्च करें। अगर आप किसी खास डेस्टिनेशन पर ही जाना चाहते हैं तो वहां पर इन फ्री एक्टिविटीज के बारे में जानने की कोशिश करें। इस तरह आप दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती भी कर पाएंगे और आपको बेवजह पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी। कम बजट में ट्रिप प्लान करने के टिप्स भी आपकी यात्रा को सुविधाजनक बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC टूर पैकेज के जरिए मिलेगा चेन्नई की इन जगहों पर घूमने का मौका, बनाएं ट्रिप प्लान

 

प्वॉइंट और रिवॉर्ड्स का उठाएं लाभ

दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाते समय पैसे बचाने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। अगर आपके किसी दोस्त के पास क्रेडिट कार्ड है जो ट्रैवल रिवॉर्ड देता है, तो ट्रिप के लिए उन प्वॉइंट्स का इस्तेमाल करें। इससे फ्लाइट से लेकर स्टे यहां तक कि खाने का खर्च भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।