
केवल 12 घंटे में आप गुड़गांव से मुंबई पहुंच जाएंगी लेकिन ऐसा आप 3 साल बाद कर पाएंगी। दरअसल सरकार साइबर सिटी गुरुग्राम से मुंबई के बीच एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 60000 करोड़ रुपये की लागत से यह एक्सप्रेसवे तीन साल में बनेगा।
यदि किसी को सड़क के रास्ते मुंबई जाना हो तो फिलहाल 24 घंटे का वक्त लगता है लेकिन जल्दी ही यह सफर आप सिर्फ 12 घंटे में तय कर सकेंगी।

इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 1450 किलोमीटर से घटकर 1250 किमी हो जाएगी। यही नहीं सफर भी 24 घंटे से कम होकर महज 12 घंटे का ही रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बारे में नितिन गडकरी का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे पर इस साल दिसंबर में काम शुरू हो जाएगा और अगले तीन साल के अंदर यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।
Read more: कूल्लू-मनाली का सफर अब होगा और भी आसान, नई फ्लाइट सर्विस होगी शुरू
साथ ही यहां आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होगा।
तो चलिए एक बार पढ़ लीजिए इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें

Read more: अब बनारस में मिलेगा गोवा का मजा
रेल यात्रियों के लिए राहत की एक और खबर है। अब उन्हें अपने सफर के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे की तरफ से मिलने वाले खाने पर टैक्स दर घटा दी गई है। हालांकि इस सुविधा का ज्यादा लाभ उन ट्रेन यात्रियों को ही मिल पाएगा जिनमें टिकट के साथ ही खाने के पैसे भी देने होते हैं।
दरअसल, हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया था कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर जीएसटी की समान दर लागू की जाए। जिसके बाद सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू कर दिया गया था। जबकि राजधानी शताब्दी और दुरंतो में यह व्यवस्था 16 अप्रैल से लागू हो गई है। जबकि अब तक यहां खाने-पीने के सामान पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।