herzindagi
image

त्योहारों से पहले महंगा हुआ Commercial Gas Cylinder, यहां जानें कीमत में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

Commercial Cylinder Rates: त्योहारों की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों की लिस्ट जारी हो गई है। बता दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर पर 16 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। नीचे लेख में जानिए शहर के हिसाब से नई रेट लिस्ट-
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 15:42 IST

Commercial LPG Cylinder New Price:दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले,ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमते बढ़ा दी हैं। अब ऐसे में त्योहारी सीजन शुरू होते ही आम लोगों और कारोबारियों को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कंपनियों ने 15.50 रुपये से लेकर 16.50 रुपये तक की वृद्धि की है। इस लेख में जानिए कि आपके शहर में इस गैस सिलेंडर पर कितने रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

दिल्ली में कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर का नया रेट क्या है?

delhi commercial gas cylinder

देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत पर बढ़ोत्तरी की गई है। इस नई कीमत में देश की राजधानी दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1580 की जगह 1595.50 रुपये का मिलेगा यानी 15 रुपये बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें- नया गैस कनेक्शन लेना है बड़ा ही आसान, जानिए कैसे एक मैसेज से कर सकती हैं अप्लाई और कितना आएगा खर्च

मुंबई और चेन्नई में कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर का नया रेट क्या है?

दिल्ली के साथ ही मुंबई और चेन्नई शहर में भी कर्मिशियल गैस सिलेंडर का रेट भी बढ़ाया गया है। यहां पर जहां पहले 1531 रुपये तो वहीं अब 1547 रुपये हो गया है।
चेन्नई की बात करें, तो यहां गैस सिलेंडर पहले 1738 रुपये में मिलता था वहीं नया रेट आने के बाद इसकी कीमत 1754 रुपये हो गया है। सीधे शब्दों में कहे तो मुंबई और चेन्नई में गैस सिलेंडर का रेट 16 रुपये बढ़ा है।

कोलकाता में कितने रुपये महंगा हुआ कर्मिशियल गैस सिलेंडर?

image (89)

कोलकाता में नया रेट जारी होने के बाद कर्मिशियल गैस सिलेंडर का दाम 1700 रुपये हो गया है। पहले इसकी कीमत 1684 रुपये था। उसी प्रकार कोलकाता में गैस सिलेंडर का 16 रुपये बढ़ा है।

क्या घरेलू गैस सिलेंडर के भी बढ़ा दाम?

बता दें कि आम जनता के लिए राहत की खबर है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 14 किलो LPG Cylinder का रेट 8 अप्रैल को बदला गया था, लेकिन उसके बाद से ही ये दिल्ली में ये 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 और चेन्नई में 868 रुपये बढ़ाया गया था।

इसे भी पढ़ें- 1 October Rule Change: ट्रेन टिकट, UPI पेमेंट और रोजमर्रा की सेवाओं में क्या हुए बदलाव? 1 अक्टूबर से जेब पर पड़ सकता है भारी असर

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।