नेहा की सुबह 5 बजे की फ्लाइट है। बोर्डिंग फॉर्मेलिटीज में कोई दिक्कत न आए इस लिए नेहा 1 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गई है। बोर्डिंग पास लेने के बाद उसे पता चला कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट एक घंटा लेट है। फ्लाइट के डिले होने की सूचना मिलते ही नेहा का मूड ऑफ हो गया। वह सोच में पड़ गई अब एक घंटा अकेले वो एयरपोर्ट जैसी जगह पर क्या करें। वैसे नेहा जैसी सिचुएशन में आप भी कई बार फंसी होंगी। फ्लाइट के लेट होने या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट का वेट आपको भी कभी न कभी जरूर करना पड़ा होगा। यह टाइम वाकई में बहुत बोरिंग होता है। क्योंकि एयरपोर्ट में आकर आप बाहरी दुनिया से दूर हो जाते हैं। मगर ऐसा नहीं है कि इस टाइम का फायदा न उठाया जा सके। जी हां, अगली बार जब आप को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का वेट करना पड़े तो कुछ इंट्रेस्टिंग करें और अपने टाइम को यूटिलाइज करें। आइए हम आपको बताते हैं कैसे।
Image Courtesy: ImageBazaar
पढ़ें किताब
हो सकता है लाइफ के बिजी शिड्यूल ने आपको किताबों से दूर कर दिया हो मगर जब आप अकेले सफर कर रही होती हैं तो किताबें आपकी सबसे अच्छी हमसफर बन सकती हैं। खासतौर पर जब एयरपोर्ट पर आपको फ्लाइट का वेट करना पड़े तो किताबों से अच्छा साथी आपको और कोई नहीं मिल सकता। इसलिए आप जब भी किसी सफर पर निकलें तो, एक किताब अपने साथ जरूर रख लें। हो सकता है आपको सफर में भी किताब पढ़ने का मौका न मिले मगर अचानक बनी परिस्थितियों के बारे में तो पहले से नहीं जानती। हो सकता है अचानक ही फ्लाटइ डिले हो जाए तो, उस वक्त यह किताब आपको बोर होने का मौका नहीं देगी।
Read More:अलग experience के लिए 30 की होने से पहले करें solo trip
Image Courtesy: ImageBazaar
छोटी सी नींद भी ले सकती हैं
अगर आप की फ्लाइट लेट नाइट है या फिर अर्ली मॉर्निंग है तो जाहिर है इससे आपकी स्लीपिंग हैबिट में बदलाव आया होगा। इसके बार एयरपोर्ट आने पर आपको पता चले कि आपकी फ्लाइट लेट है तो इस बात से आप और भी इरिटेट हो जाएंगी। मगर परेशान न होएं। आप चाहें तो अपनी नींद को एयरपोर्ट पर ही पूर कर सकती हैं। जी हां एयरपोर्ट में हाल्फ स्लीपर सीट्स पर बैठ कर आप एक छोटी सी नैप ले सकती हैं। इससे आपकी कुछ थकान भी मिट जाएगी और आपका टाइम भी वेस्ट होने से भी बच जाएगा।
Image Courtesy: ImageBazaar
पेट पूजा करें
एयरपोर्ट में फूड कोर्ट भी होता है। यहां आपको कुछ इंट्रेस्टिंग डिशेज का टेस्ट लेने को मिल सकता है। एयरपोर्ट में आपको फूड वैराइटी भी ज्यादा मिलती हैं क्योंकि यहां आपको इंडियन फूड के साथ कुछ इंटरनैशनल डिशेज का स्वाद भी चखने को मिल जाता है। मगर, इस बात का ध्यान रखें कि फ्लाइट में सफर करने के दौरान आपको ज्यादा खाने या किसी चीज को खाने से दिक्कत होती है। ऐसा कुछ भी हो तो उसे एवॉइड करें। अगर आपके टिकेट के साथ फ्लाइट में आपको फूड और बेवरेज भी मिलना है तो इसका भी ध्यान रखें कम ही खाएं।
Image Courtesy: ImageBazaar
कर सकती हैं ड्यूटी फ्री शॉपिंग
महिलाओं का फेवरेट काम होता है शॉपिंग करना। यह काम महिलाएं एयरपोर्ट पर भी कर सकती हैं। एयरपोर्ट में कई नैशनल और इंटरनैशनल ब्रांड्स के आउटलेट्स होते हैं, जिनमें कुछ प्रोडक्ट्स ड्यूटी फ्री होते हैं। खासतौर पर आप एयरपोर्ट पर फ्रेगनेंस, चॉक्लेट, बैग्स और कुछ इंटरनैशनल ब्रांड्स के फुटवेयर और आउटफिट्स खरीद सकती हैं। यहां पर यह आइटम्स बाहर से ज्यादा सस्ते मिलते हैं। अगर आपके पास समय है तो आप स्मार्ट शॉपिंग करके भी अपना कुछ समय बचा सकती हैं।
Image Courtesy: ImageBazaar
रिलैक्स करें
अगर आप जिमिंग या फिर स्पा में कुछ देर रिलैक्स करना चाहें तो एयरपोर्ट में यह सुविधाएं भी होती हैं। जी हां, अगर आपकी फ्लाइट 1 घंटे या उससे ज्यादा लेट है तो आप एयपोर्ट में मौजूद जिम या फिर स्पा में टाइम स्पेंड कर सकती हैं। यहां टाइम के साथ ही आपकी बॉडी को थोड़ा रिलैक्स करने का मौका भी मिलेगा। हाला कि एयपोर्ट में मौजूद स्पा थोड़े कॉस्टली होते हैं मगर इतने कॉस्टली भी नहीं होते कि आप अफॉर्ड न कर सकें।
तो फिर तैयार हो जाइए, अगली बार फ्लाइट लेट हो या एयरपोर्ट पर लंबा हॉल्ट करना पड़े, तो बोर होने की जगह अपने टाइम को यूटिलाइज करने के लिए इन ऑप्शंस को जरूर ट्राए करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों