ये तो आपने सुना होगा कि यूरोप girl gang trip के लिए काफी safe माना जाता है। Sandhya ने Pickyourtrail के साथ Vienna, Hallstatt, Salzburg और Prague का 12 दिनों का ट्रिप प्लान किया जिसमें उन्होंने अपनी बहन और बेटी के साथ वो टाइम इस्पेंड किया जो उन्हें लाइफ टाइम याद रहेगा।
यूरोप में Austria, Czech Republic, Vienna, Hallstatt, Salzburg और Prague ऐसी जगहें हैं जहां घूमना हर किसी का ड्रीम होता है। यहां हर साल कोई ना कोई सेलिब्रेटी घूमने के लिए जाता रहता है। यहां तक कि बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों की शूटिंग भी यहीं की गई है।
Sandhya की ट्रेवल स्टोरी आपको भी inspire करेगी कि आप Pickyourtrail और अपने girl gang के साथ एक बेहद ही मजेदार ट्रिप प्लान करें। चलिए Sandhya से ही जानते हैं कि क्या-क्या होता है जब मां, बेटी और बहन एक girl gang ट्रिप पर हो।
Vienna ने बहुत ही खूबसूरत मौसम के साथ हमारा स्वागत किया, यहां कदम रखते ही Mozart, classical musicians का म्यूज़िक सुनाई दिया जिसे सुनने के बाद ऐसा लगा मानो कि अगर यह नहीं सुना तो फिर क्या सुना!
ऐसे में cherry on the cake यह था कि इस म्यूज़िक पर ballet dance करने का मौका मिल गया। यही से ही समझ में आ गया था कि हमारा girl gang ट्रिप कितना मजेदार होने वाला है।
यहां से आपको City Tour bus मिल जाएगी जो आपको Vienna Woods ले जाएगी। जहां पर पहुंचकर आपको बहुत ही खूबसूरत नजारें नजर आएंगे। साथ ही यहां तक पहुंचने से पहले भी आपको छोटे-छोटे खूबसूरत villages और blue river नजर आएगी।
Don't Miss
Vienna को ‘Eye For Architecture’ भी कहा जाता है, यहां कि buildings आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेंगी। अगर आप कभी भी यहां का ट्रिप प्लान करें तो 1441 rooms और manicured gardens देखना ना भूलें।
यह विडियो भी देखें
Read More: इंडिया के अलावा आप अपने girl gang के साथ इन 4 देशों में कर सकती हैं ट्रिप प्लान
Vienna से लगभग तीन घंटे की दूरी पर Hallstatt village है। यहां तक पहुंचने के लिए हमने ferry का इस्तेमाल किया जो एक crystal clear lake से होकर गुजर रही थी। इस बीच दिखाई देने वाले नजारों को भूला नहीं जा सकता है।
इस village के बीच में gothic style का एक church था जिसके आसपास बहुत सारे खूबसूरत छोटे-छोटे घर बने हुए थे। इस पूरे village में कहीं भी आपको टेस्टी cakes and coffee मिल सकती है।
Don't Miss
हम Pension Hallstatt में रुके थे जो एक wooden हाउस होता है। यहां से पहाड़ों के बेहद ही सुन्दर नजारें नजर आते हैं। अगर आप इस जगह जाए तो Pension Hallstat मे ठहरना ना भूलें। साथ ही इस जगह को बेस्ट selfie spot भी माना जाता है।
Hallstatt से दो घंटे की ट्रेन journey है Salzburg तक पहुंचने की। हमारा होटल central location पर था, जहां से पूरा town घूमा जा सकता था। यहां पर खूबसूरत नजारों की कमी नहीं है।
Don't Miss
अगर आप सीधा nature से मिलना चाहते हो तो Berchtesgaden से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है।
ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि Prague को रोमांटिक सिटी कहा जाता है पर इस सिटी को देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि जैसा यहां के बारे में कहा जाता है वो कम है। Segway Tour of Prague सबसे बेहतरीन तरीका है इस सिटी को घूमने का।
यहां देखने के लिए बहुत कुछ है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो दूर से आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। जैसे Tyn Church और Charles Bridge.
Don't Miss
अगर आप कभी भी Prague जाएं तो यहां से थोड़ी दूरी पर ही Karlovy Vary टाउन है जिसे spa city भी कहा जाता है। यहां आप thermal spring spa. करा सकती हैं।
हमारा सफर यहां ही खत्म नहीं हुआ था बल्कि Austria और Czech Republic ने हम कोई magic कर दिया था और यह magic आज भी बरकरार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।