
शादी के बाद पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का मकसद, अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिताना होता है। ट्रिप पर समय बिताने से आपसी बातचीत और समझ बढ़ती है, जिससे रिश्ते में और गहराई आती है। एक ट्रिप एक और उसमें होने वाली गतिविधियां और साथ में बिताए गए खास पल आपके रिश्ते में नई यादें जोड़ते हैं। यही कारण है कि लोग हनीमून ट्रिप लंबा प्लान करते हैं। 5 से 7 दिनों का ट्रिप प्लान करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर आप बजट का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपको ट्रैवल करना महंगा पड़ सकता है। आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप 30 हजार में ट्रिप पूरा कर सकते हैं।

अपने शहर से किसी ऐसे लोकेशन पर जाने का प्लान बनाएं, जो 400 से 500 किमी के अंदर हो। ऐसा इसलिए क्यों कि कम दूरी की जगहों पर जाने पर ट्रैवल पर ज्यादा खर्च नहीं होता है। इसके अलावा आप ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं, जहां से आप ट्रेन से पहुंच सकें। ट्रेन के स्लीपर कोच से यात्रा करना आपको सस्ता पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- Manali Trip Plan: मुंबई वालों को मनाली घूमना नहीं पड़ेगा महंगा, अगर यात्रा करते हुए इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान
अगर समय रहते टिकट बुक कर लेते हैं, तो आपको बाद में टिकट पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। ट्रेन से यात्रा करना, देश का सबसे सस्ता और सबसे सुलभ साधन माना जाता है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट है। अगर आप समय से टिकट बुक कर लेते हैं, तो आपको तत्काल टिकट बुकिंग पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

अगर आप होटल लोकेशन पर जाकर बुक करेंगे, तो आप कार्ड पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको होटल बुकिंग पर अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं।
टूरिस्ट प्लेसिस पर होटल बुक न करें। भले ही आपको थोड़ा चलना पड़ेगा, लेकिन कम बजट में आसानी से होटल मिल जाएगा। आप ऑनलाइन होटल की लोकेशन सर्च करके कर बुक कर सकते हैं। इससे आपको कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान करना फायदेमंद लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Old Manali: क्या आपने ओल्ड मनाली की इन शानदार जगहों का दीदार किया? ये जन्नत से कम नहीं

पहाड़ों के नजारों के साथ हनीमून इंजॉय करना है, तो आपको ऐसे लोकेशन का चयन करना चाहिए, जो ज्यादा ऊंचाई पर न हो। क्योंकि ऐसी जगहों पर आपको होटल भी सस्ते मिलेंगे और आपको बस टिकट पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। पहाड़ों पर ट्रेन से आप नहीं पहुंच सकते, इसलिए आपके पास बस से यात्रा करना ही, सस्ता और सुगम साधन है। जैसे कश्मीर में घूमने के लिए अच्छी जगहों की भरमार है, लेकिन यहां घूमना आपको महंगा पड़ेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।