काशी में हर साल देव दिवाली पर लाखों दीपक जलाए जाते हैं। इस मौके पर काशी स्वर्ग की तरह लगता है। यह पर्व ऐसा है, जब लाखों श्रद्धालु दूर शहरों से आते हैं। इस साल देव दीपावली का पर्व 5 नवंबर 2024 को मनाया जाने वाला है। ऐसे में हर कोई इस पर्व का सुंदर नजारा लाइव देखने के लिए वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप हैदराबाद से देव दीपावली देखने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन ट्रैवल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने पर यात्रा के दौरान न ही ज्यादा खर्च आएगा और न ही आपको यात्रा के दौरान कोई परेशानी होगी।
हैदराबाद से वाराणसी का ट्रिप कैसे प्लान करें?
- अगर आप कम बजट में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो ट्रेन से यात्रा का प्लान बनाएं। देव दीपावली 15 तारीख को मनाई जाने वाली है। लेकिन इसकी खूबसूरती और उत्साह आपको यहां पहले ही देखने को मिल जाएगा। इसलिए आप एक से 2 दिन पहले यहां पहुंच जाएं।
- 15 नवंबर को शुक्रवार का दिन पड़ रहा है। ऐसे में आप 13 तारीख को हैदराबाद से ट्रेन ले सकते हैं। हैदराबाद से स्लीपर कोच के लिए ट्रेन टिकट प्राइस 600 से 700 रुपये तक है। अगर आप 3AC कोच से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 2000 रुपये तक लगाने होंगे। इस तरह स्लीपर कोच से आने-जाने का खर्च 1400 रुपये तक और 3AC कोच में सफर करने वाले लोगों को ट्रेन से आने-जाने पर 4000 रुपये तक खर्च करने होंगे।
इसे भी पढ़ें- Dev Diwali 2024: देव दीपावली की सुबह घूम आएं वाराणसी के ये 3 मंदिर, घाट से नहीं है ज्यादा दूर
- 14 नवंबर को आप वाराणसी पहुंच जाएंगे, इसके बाद आप होटल लें और आराम करें। इस दिन आप वाराणसी में होटल के आस-पास स्थित जगहों पर घूम सकते हैं। 14 नवंबर और 15 नवंबर को आप पूरे दिन घूमें फिर रात मेंदेव दीपावली का नजारा देखें
- 15 नवंबर को देव दीपावली देखने के बाद आप 16 नवंबर को वाराणसी में ही अपना दिन गुजारें। इसके बाद 16 नवंबर की शाम आप वापस आने के लिए ट्रेन टिकट बुक कर लें।
- वाराणसी में आप 14 नवंबर को पहुंच जाएंगे, तो आपको 14 और 15 नवंबर केवल 2 दिनों के लिए होटल पर पैसे खर्च करने होंगे। इस तरह होटल पर केवल लगभग 3000 रुपये तक ही खर्च आएगा।
- यहां पूरे दिन घूमने में आपको मजा आएगा। क्योंकि वाराणसी परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़े-Ganga Mahotsav में हिस्सा लेने जा रहे हैं वाराणसी, तो जाने से पहले जान लें यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों