herzindagi
image

देव दीपावली पर जा रही हैं वाराणसी? तो होटल के बजाय इन सस्‍ते धर्मशाला में कर सकती हैं स्‍टे; नहीं आएगा ज्‍यादा खर्च

वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां की देव दीपावली बहुत खास होती है। इस दि‍न दूर दराज से लाेग यहां आते हैं। अगर आप भी बनारस घूमने आ रही हैं, तो ये जगहें ठहरने के ल‍िए बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 14:56 IST

वाराणसी की देव दीपावली पूरी दुन‍िया में फेमस है। इस दि‍न पूरा शहर सुनहरे रंग में नहाया हुआ नजर आता है। घाटों पर लाखों दीपक जलाए जाते हैं। इस बार Dev Deepawali पांच नवंबर को मनाई जाएगी। इस द‍िन दूर-दूर से लोग वाराणसी पहुंचेंगे। अगर आप भी इस बार देव दीपावली के दौरान काशी जाने का प्लान बना रही हैं, तो होटल की बजाय सरकारी धर्मशालाओं में ठहरना आपके लिए सस्ता और बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है।

यहां न सिर्फ खर्च कम आता है, बल्कि आप शहर के प्रमुख घाटों और मंदिरों के करीब भी रह सकती हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे क‍ि वाराणसी में ऐसी कौन-कौन सी धर्मशालाएं हैं जहां आप कम बजट में आराम से ठहर सकती हैं। आइए जानते हैं-

dev deepawali (1)

सर्किट हाउस, सिगरा

ये सरकारी आवास यूपी सरकार के अंडर में है। यहां पर आम लोगों के लिए भी बुकिंग की सुव‍िधा है। हालांक‍ि, कमरे जल्‍दी खाली नहीं म‍िलते हैं। ऐसे में आपको पहले ही बुक‍िंग करानी होगी। आपको यहां पर सात से एक हजार के बीच कमरे म‍िल जाएंगे। आपको यहां खाने की व्‍यवस्‍था भी म‍िलेगी। साथ ही आपको यहां सुकून का एहसास होगा। इसकी खास बात तो ये है क‍ि सिगरा एरिया शहर के बीच में है। यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट लगभग 15 से 20 म‍िनट की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें: Dev Deepawali पर वाराणसी ही नहीं, इन जगहों को भी जरूर करें एक्सप्लोर; देखने लायक होता है नजारा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धर्मशाला

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ये धर्मशाला श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है। ये मंदिर के पास ही मौजूद है और खासतौर पर तीर्थयात्रियों के लिए सस्ती और सेफ जगह मानी जाती है। यहां पर स्‍टे करना काफी आसान है। आपको यहां पर पांच से 600 तक में कमरे म‍िल जाएंगे। यहां पर रुकने की सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि काशी व‍िश्‍वनाथ मंदिर कुछ ही म‍िनटों की दूरी पर है। आप पूजा में आसानी से जाकर शाम‍िल हो सकती हैं।

dev deepawali

सरकारी अतिथि गृह, कैंट एरि‍या

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का ये गेस्‍ट हाउस वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास है। यहां एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के कमरे मिल जाते हैं। यहां पर स्‍टे करना है तो आपको upstdc.co.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। यहां पर आपको 800 से एक हजार तक में कमरे म‍िल जाएंगे। यहां से आपकाे शहर घूमने में भी आसानी होगी क्‍योंक‍ि ये बीच शहर में है।

इसे भी पढ़ें: Dev Diwali Wishes & Quotes: देव दिवाली का यह त्योहार, भर दे आपके जीवन में खुशियां हजार...इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपनों को दें बधाई

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।