बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं, लेकिन अब भी कई माता-पिता अपने बच्चों को कहीं घुमाने नहीं ले जा पाए हैं। कभी ऑफिस की व्यस्तता, तो कभी बजट की परेशानी के चलते हर बार ट्रिप प्लान टलता ही रहा। ऐसे में अगर आप बच्चों को शहर से बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं, तो दिल्ली शहर में ही एक छोटा लेकिन मजेदार ट्रिप प्लान किया जा सकता है। बच्चों को चिड़ियाघर घूमना बेहद पसंद होता है और दिल्ली का राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ वीकेंड का एक दिन काफी है।
दिल्ली में कहां स्थित है चिड़ियाघर?
- लोकेशन- मथुरा रोड, पुराना किला के पास, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
- समय- सुबह 8:30 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है।
- टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। National Zoological Park की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा है।
- इसके अलावा आप ऑफलाइन काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।
- शुक्रवार के दिन पार्क बंद रहता है।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क कैसे जाएं
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के पास ब्लू लाइन पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन है। आप मेट्रो लेकर यहां पहुंच सकते हैं। नेशनल जूलॉजिकल पार्क से मेट्रो स्टेशन की दूरी लगभग 2 किमी की है। पैदल पहुंचने में आपको 10 मिनट का समय लगेगा। आप ऑटो से भी यहां पहुंच सकते हैं। पार्क के बाहर खाने-पीने के स्टॉल है, तो आप वहां घूमने के बाद आप खा सकते हैं। ध्यान रखें कि अंदर जानवरों को कुछ भी खाने को देना मना है। यह दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क का टिकट प्राइस
- भारतीयों के लिए 40 रुपये प्रति व्यक्ति है।
- 5 फीट से अधिक के बच्चों के लिए 20 रुपये।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 रुपये।
- 3 फीट से कम के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
- विदेशियों के लिए वयस्कों के लिए प्रवेश 200 रुपये है जबकि 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 100 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों