वंदे भारत एक्सप्रेस इस समय लोगों के लिए सबसे अच्छी ट्रेन में से एक माना जा रहा है। भारत की सबसे तेज़ सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की टिकट भले ही महंगी हो, लेकिन फिर भी इस समय इस ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इस समय यह ट्रेन चेयर कोच में ही बनाई गई है। जल्द ही लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन कोच की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले भारतीय रेलवे अलग-अलग जगहों पर वंदे भारत ट्रेन लाने की सुविधा पर काम कर रहा है। जल्द ही दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी।
कब तक चल सकती है वंदे भारत ट्रेन
रेलवे का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक इस प्रोजेक्ट का काम खत्म करना है। उम्मीद है कि साल 2025 में यात्रियों को इससे यात्रा करने का मौका मिल जाएगा। जनवरी में इस ट्रेन के चलने की उम्मीद है। अब यात्रियों को कश्मीर जाने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि वह कम समय में दिल्ली से कश्मीर पहुंच पाएंगे। यह ट्रेन अंबाला, लुधियाना, जम्मू तवी, और कटरा जैसे प्रमुख स्टेशन से होकर गुजरने की उम्मीद है।
कैसी होगी वंदे भारत ट्रेन
रिपोर्टस की मानें तो इस ट्रेन में एसी 3 टियर, एसी 2 टियर, और एसी फर्स्ट क्लास जैसी सुविधाएं होंगी। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार शाम 7 बजे दिल्ली से चलेगी और सुबह 8 बजे पहुंचाएगी। ऐसे में आप अपना ट्रेन का सफर रात में ही खत्म कर लेंगे। जिसके बाद पूरे दिन घूमने का मौका आपको मिल जाएगा। इस ट्रेन को लेकर किराए की बातें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एसी 3 टियर के लिए टिकट 2000 रुपये में मिल सकती है। वहीं एसी 2 कोच के लिए 2500 रुपये बजट हो सकता है। एसी फर्स्ट क्लास के लिए 3000 रुपये प्रति टिकट होने की उम्मीद लगाई गई है।भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
इसे भी पढ़ें-इन 3 टूर पैकेज से यात्रा का बनाएं प्लान, जानें IRCTC से ट्रैवल करने पर कितना आएगा खर्च
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, ani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों