herzindagi
delhi to mashobra full travel guide under 20000 budget

दिल्ली से बनाएं मशोबरा घूमने का प्लान, जानें मात्र 20 हजार में पार्टनर के साथ कैसे घूम आएंगी आप

मशोबरा के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, इसलिए यहां आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी। यह घने देवदार और ओक के जंगलों से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 12:09 IST

मशोबरा हिमाचल प्रदेश का एक शांत हिल स्टेशन है। इस समय लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप पहाड़ी जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं, तो मशोबरा जा सकते हैं। मशोबरा शिमला में जिले में स्थित है। इस समय आपको शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही होगी, क्योंकि बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। यही कारण है कि लोग किसी ऐसी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, जहां न ही ज्यादा भीड़ हो और न ही ज्यादा खर्च आए। अगर आप भी ऐसा कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन जून की छुट्टियों में मशोबरा घूमने का प्लान बनाएं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से मशोबरा पहुंचने का सही तरीका और बजट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली से मशोबरा कैसे जाएं?

delhi to mashobra full travel guide under 20000 budget1

  • दिल्ली से अगर आप मशोबरा का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको शिमला के लिए बस लेना होगा। शिमला के लिए सीधी बस आपको आसानी से मिल जाएगी। अगर आप बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि हिमाचल की सरकारी बस में यात्रा करें। इसमें भले ही आपको एसी की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन टिकट सस्ता होगा।
  • दिल्ली से शिमला लगभग 341 किमी की दूरी पर स्थित है और मशोबरा 352 किमी की दूरी पर है। अगर आप शिमला से मशोबरा जाते हैं, तो आपको लगभग 11 किमी की यात्रा करनी होगी। इसलिए पहले शिमला पहुंच जाएं, इसके बाद मशोबरा की यात्रा करें।
  • शिमला से मशोबरा आप टैक्सी या लोकल बस के जरिए जा सकते हैं। क्योंकि, इसमें आपको हरे-भरे जंगल, छोटे-बड़े पहाड़ी कस्बे और खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरना होता है।

इसे भी पढ़ें- Valley of Flowers in Uttarakhand: जून में पर्यटकों के लिए खुल गया उत्तराखंड का वेली ऑफ फ्लावर्स, जानें फूलों की घाटी घूमने का खर्च और लोकेशन

delhi to mashobra full travel guide under 20000 budget2

  • दिल्ली से शिमला के लिए निकलने से पहले आपको समय का ध्यान रखना है, आप ऐसे समय में यात्रा का प्लान बनाएं, ताकि समय पर उजाले में ही शिमला पहुंच जाएं। इस तरह मशोबरा पहुंचना आपके लिए आसान हो जाएगा।
  • अगर बजट में यात्रा करना है, तो मशोबरा में जाकर ही होटल लें। मशोबरा में आपको 1500 से 2000 रुपये के बीच होटल मिल जाएंगे। यहां आप 2 दिन के लिए होटल ले सकते हैं।
  • 2 दिन के होटल का खर्च लगभग 3000 से 4000 रुपये तक आएगा। दिल्ली से मशोबरा आने-जाने का 2 लोगों का खर्च लगभग 6 हजार रुपये तक आएगा।
  • होटल और आने-जाने का खर्च मिलाकर लगभग 10 हजार रुपये आपके चले जाएंगे। इसके बाद आप 10 हजार में अपना खाना और घूमना आसानी से कर लेंगे।
  • यह हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- हिमाचल में नारकंडा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना न भूलें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।