herzindagi
image

अगले 10 दिनों में घूम आएं ये 5 जगहें, बारिश की वजह से खूबसूरत हो गया है यहां का नजारा

बारिश के मौसम में अच्छा नजारा और सुकून चाहिए, तो आपको हरे-भरे वातावरण वाली जगहें ही पसंद आने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इन जगहों पर और समय के मुकाबले आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 15:57 IST

बारिश के इस सुहाने मौसम में हर कोई घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश कर रहा है। आने वाले 10 दिनों में राखी का त्योहार भी पड़ने वाला है। ऐसे में लोगों के पास छुट्टियां मनाने का अच्छा मौका है। इस त्योहार के अवसर पर कई लोग ऑफिस से छुट्टी लेकर घूमने का प्लान बनाने की सोच रहे हैं। अगर आप भी कहीं अच्छी जगह घूमने का प्लान बना रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश में बारिश के मौसम में घूमने के लिए अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अगस्त के शुरुआती समय में कहां जाएं?

  • चेरापूंजी (मेघालय)- अगर आपको बारिश के मौसम में भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह चाहिए, तो आप चेरापूंजी जा सकती हैं। राखी के वीकेंड में आप अपने दोस्तों यहां परिवार के साथ भी यहां जा सकती हैं।
  • चेरापूंजी क्यों फेमस है- यह ज्यादा बारिश और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
  • यहां क्या देख पाएंगे- नोहकलिकाई, सेवन सिस्टर्स फॉल्स और डैनथलेन फॉल्स जैसी खूबसूरत जगहें बारिश में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में बेंगलुरु में घूमने की 3 जगहें

 

top 5 beautiful places in india during rainy season

मुन्नार (केरल)

  • चाय के बेमिसाल बागानों वाली जगह, बारिश के मौसम में खूबसूरत में कैसे पीछे हो सकती है। यहं का नजारा देखने के बाद आपको वापस आने का मन नहीं होगा।
  • यहां की ऊंची पहाड़ियों पर जब बादल तैरते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप उसे पकड़ सकती हैं।
  • खासियत- यहां आप धुंध भरी घाटियों और विशाल चाय बागानों का नजारा देख सकती हैं।
  • यह बभारत की की रोमांटिक जगहमें से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-बेंगलुरु में मिल गई है दोस्तों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह

 

top 5 beautiful places in india during rainy seasons

कोडाइकनाल (तमिलनाडु)

  • इस जगह को हिल स्टेशनों का राजकुमार कहा जाता है।
  • मानसून के समय में लोग सिल्वर फॉल्स, फेयरी फॉल्स जैसे झरनों का नजारा देखने जाते हैं।
  • यहां सबसे ज्यादा फेमस यहां की झील है, यहां बोटिंग करना रोमांटिक एक्सपीरियंस होता है।
  • बारिश के मौसम में कोकर वॉक और ब्रायंट पार्क की ताजगी का अहसास लेने आप जा सकती हैं।

top 5 beautiful places in india during rainy seasonsss

इन जगहों के अलावा आप आने वाले 10 दिनों में शिलॉन्ग (मेघालय), वायनाड (केरल), लोनावला–खंडाला (महाराष्ट्र) और महाबलेश्वर (महाराष्ट्र) भी घूमने जा सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।