हरियाणा से अकेले बनाएं शिमला घूमने का प्लान, जानें कैसे कर सकते हैं 10 हजार में 3 दिनों का ट्रिप पूरा

यहां की प्राकृतिक सुंदरता इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरे पर्वतों पर बर्फ की चादरों का नजारा देखना वाकई आपके लिए सपने की तरह होने वाला है।
haryana to shimla 3 days trip plan under 10000 budget

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है। यह सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत हिल स्टेशनों में से माना जाता है। यहां घूमना लोगों को अच्छा इसलिए लगता है, क्योंकि ठंडी बर्फीली जलवायु, अद्भुत प्राकृतिक नजारे और कई आकर्षक एक्टिविटी लोगों को पसंद आती है। हालांकि, सर्दियों में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बर्फबारी होता है। दिसंबर से फरवरी के बीच शिमला की वादियां बर्फ की चादर से ढक जाती है। ऐसे में बर्फ गिरते देखना और बर्फ से खेलना लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव होता है।

हरियाणा के लोगों के लिए शिमला घूमना सस्ता हो सकता है। क्योंकि यह हरियाणा से ज्यादा दूर नहीं है। अगर आप अकेले यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आप आसानी से कम बजट में घूमकर आ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम हरियाणा वालों को अकेले शिमला ट्रिप प्लान करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे वह लगभग 10 हजार में घूमकर वापस आ जाएंगे।

हरियाणा वाले इस तरह प्लान करें शिमला ट्रिप

haryana to shimla 3 days trip plan under 10000 budget1

सबसे पहले आपको घूमने के लिए सही दिन का चुनाव करना है। अगर आप ऑफिस से ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं लेना चाहते हैं, तो आप क्रिसमस पर यह ट्रिप प्लान करें। 21 दिसंबर को शनिवार है। आप रात में बस पड़ें और शिमला पहुंच जाएं। 22 दिसंबर रविवार को आप शिमला में होंगे। 23 और 24 दिसंबर के लिए ऑफिस से छुट्टी ले लें। इस तरह आप 22, 23, 24 दिसंबर शिमला में बिताएं और 25 दिसंबर को क्रिसमस वाले दिन रात में वापस आ जाएं। शिमला की अच्छी जगहों पर घूमने के लिए इतने दिन बहुत है।

हरियाणा से शिमला कैसे जाएं

haryana to shimla 3 days trip plan under 10000 budgeta

हरियाणा से शिमला लगभग 341 किमी की दूरी है। यहां पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है। इस यात्रा की शुरुआत आप बस से कर सकते हैं। हरियाणा से शिमला के लिए एसी बस और सार्वजनिक बस दोनों मिलती है। ऐसी बस के लिए आपको 700 से 800 रुपये तक देने पडे़ंगे। अगर आप सार्वजनिक बस से जाते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 300 से 400 रुपये देने पड़ सकते हैं।

शिमला में होटल

haryana to shimla 3 days trip plan under 10000 budget22

यहां होटल पर आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आप होटल लेने की बजाय हॉस्टल में रात गुजारें। हॉस्टल में शेयरिंग सीटें होती हैं। इसमें आपको नए दोस्त बनाने का भी मौका मिलेगा। साथ ही, यहां आपको एक रात के लिए आपको मात्र 500 से 600 रुपये देने होंगे। इस तरह से अगर आप 3 रात गुजारते हैं, तो आप 1500 से 2000 रुपये में आसानी से रात गुजार लेंगे।यहक्रिसमस पर घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशनमें से एक है। इसलिए कम बजट में घूमने का प्लान आप बना सकते हैं।

शिमला में खाने पर खर्च

haryana to shimla 3 days trip plan under 10000 budget2

अकेले व्यक्ति के लिए यहां 3 दिनों का खाने का खर्च भी 2000 से ज्यादा नहीं आने वाला है। आपको अच्छे बजट में पराठा और खाने के लिए अच्छी चीजें मिल जाएंगी। इसलिए आपको खाने पर ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा।

इस तरह हरियाणा वालों को शिमला आने-जाने के लिए एसी बस टिकट का खर्च लगभग 1500+हॉस्टल 1500+2000 भोजन= 5000 रुपये तक है। इसके बाद शिमला में घूमने के लिए आप 5 हजार रुपये तक आसानी से खर्च कर लेंगे। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि शिमला का ट्रिप आप 10 हजार में आसानी से कर लेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP