Best Way to Reach Kainchi Dham from Delhi: कैंची धाम का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर मंदिर परिसर में एक विशाल मेले का भी आयोजन होगा। नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। खासतौर पर वे लोग जो पहली बार कैंची धाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड जा रहे हैं, उनके लिए यह यात्रा और भी खास होगी। जो लोग दिल्ली से पूरे परिवार के साथ कैंची धाम जाने का प्लान बना रहे हैं, वे सफर के लिए सबसे सस्ता और आरामदायक साधन तलाश रहे हैं। अच्छी बात यह है कि 15 जून को रविवार पड़ रहा है, जो यात्रियों के लिए इस पावन स्थल के दर्शन करने का सुनहरा मौका है। अच्छी बात यह है कि 15 जून को रविवार पड़ रहा है, जो यात्रियों के लिए इस पावन स्थल के दर्शन करने का सुनहरा मौका है। अगर आप भी कैंची धाम दर्शन करने जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे कि बस, ट्रेन या फ्लाइट में से कौन-सा साधन सबसे बेहतर है, तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे दिल्ली से कैंची धाम तक पहुंचने का सही रूट, यात्रा के विकल्प, खर्च और ट्रैवल टिप्स क्या है।
दिल्ली से कैंची धाम की दूरी और लोकेशन (Delhi toKainchi Dham Distance)
Neem Karoli Baba temple: कैंची धाम मंदिर नीम करोली बाबा को समर्पित है। दिल्ली से कैंची धाम की दूरी लगभग 338 किमी है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि कैंची धाम कहां स्थित हैं तो बता दें कि यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है। दिल्ली से कैंची धाम का सफर लगभग 7 घंटे का है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से इसमें आपको ज्यादा समय लग सकता है। आप अपनी गाड़ी, बस या ट्रेन-फ्लाइट से भी यहां पहुंच सकते हैं। लेकिन सही साधन का चुनाव करना जरूरी है।
दिल्ली से कैंची धाम बस से जाने पर खर्च (Delhi toKainchi Dham Bus Ticket Price)
दिल्ली से कैंची धाम जाने के लिए आप पहले नैनीताल तक बस ले सकते हैं। हालांकि, अब कई निजी ट्रैवल एजेंसियां दिल्ली से सीधे कैंची धाम तक सीधी बस सेवा भी प्रदान करती हैं। अगर आप आरामदायक यात्रा चाहते हैं और बार-बार बस या ट्रेन बदलने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो सीधी बस बुक करना बेहतर विकल्प रहेगा। दिल्ली से कैंची धाम का सफर करीब 8 से 9 घंटे का होता है। आपको AC और Non-AC दोनों तरह की बसें आसानी से मिल जाएंगी।
- AC बस का किराया: लगभग 1000 से 1100 रुपये प्रति व्यक्ति
- Non-AC बस का किराया: लगभग 500 से 600 रुपये प्रति व्यक्ति
- आप चाहें तो रात की बस ले सकते हैं, जिससे सफर में आप आराम से सो सकें और सुबह कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करोली के दर्शन कर सकें।
दिल्ली से कैंची धाम ट्रेन से जाने का खर्च (Delhi toKainchi Dham Train Ticket Price)
कैंची धाम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम में स्थित है, जो कैंची धाम से लगभग 42 किमी दूर है। यदि ट्रैफिक न हो, तो आप यहां से 1.30 से 2 घंटे में मंदिर तक पहुंच सकते हैं। काठगोदाम से बस या कैब की सुविधा आसानी से उपलब्ध है। दिल्ली से काठगोदाम के लिए सीधी ट्रेन चलती है, जो आपको लगभग 5 से 6 घंटे में वहां पहुंचा देती है। यहां पहुंचने के बाद आपनीम करोली बाबा का आश्रममें बजट में रात गुजार सकते हैं।
- स्लीपर कोच का किराया: लगभग 250 रुपये
- AC कोच का किराया: 500 से 600 रुपये के बीच
- काठगोदाम से कैंची धाम तक की बस का किराया 50 से 100 रुपये के बीच होता है।
- इस तरह अगर आप कम बजट में आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस का ऑप्शन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
दिल्ली से कैंची धाम फ्लाइट से जाने का खर्च (Delhi toKainchi Dham Flight Ticket Price)
कैंची धाम के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर में स्थित है, जो वहां से लगभग 70 किमी दूर है। ट्रैफिक न होने पर यहां से 2 से 3 घंटे में कैंची धाम पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट लगभग 8000 से 9000 रुपये प्रति व्यक्ति (एक तरफ) होती है। ऐसे में आने-जाने का खर्च काफी अधिक हो जाता है। इसके अलावा, एयरपोर्ट से कैंची धाम तक पहुंचने के लिए आपको अलग से कैब या बस बुक करनी पड़ेगी, जिसमें अलग खर्च शामिल होगा।
- हालांकि, फ्लाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप केवल 1 घंटे में पंतनगर पहुंच जाते हैं, जिससे कम समय में बाबा के दर्शन कर लौटना आसान हो जाता है।
- अगर आप समय की बचत चाहते हैं और बजट की परवाह नहीं करते, तो फ्लाइट अच्छा विकल्प है। लेकिन कम बजट में यात्रा करने वालों के लिए यह महंगा साधन साबित हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों