देहरादून से धनोल्टी का रोड ट्रिप कम बजट में हो जाएगा पूरा, जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च

नया साल होने के बाद भी धनौल्टी में भीड़ कम होने की वजह से यहां होटल भी सस्ते हैं। यहां आपको 1000 रुपये में आसानी से होटल मिल जाएंगे। 
dehradun to dhanaulti road trip budget hotel price and all details
dehradun to dhanaulti road trip budget hotel price and all details

देहरादून से धनौल्टी का रोड ट्रिप बेस्ट इसलिए है, क्योंकि इस ट्रिप में आपको सुकून का अहसास होने वाला है। यहां इतनी ज्यादा शांति है कि सड़कों पर बाइक और कार चलाने में भी आपको आनंद आएगा। इस समय सबसे ज्यादा भीड़ बर्फीली जगहों पर हो रही है। इसके साथ-साथ मसूरी में भी पर्यटकों की भारी भीड़ जमा है। ऐसे में जो लोग नया साल के शुरुआती दिन सुकून में बिताना चाहते हैं, वह धनौल्टी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून से धनौल्टी के लिए रोड ट्रिप का बजट बताएंगे।

इस तरह प्लान करें रोड ट्रिप

मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

  • आप किसी भी शहर से आ रहे हों आपको देहरादून में स्कूटी रेंट पर मिल जाएगी। धनौल्टी रोड ट्रिप का असली मजा स्कूटी या बाइक पर ही है। यहां कार भी रेंट पर मिलती है, इसलिए अगर आप फैमिली के साथ आ रहे हैं, तो कार से घूमने जाएं। बाइक या स्कूटी रेंट का एक दिन का प्राइस 600 से 700 रुपये है।
  • 2 दिन के ट्रिप पर स्कूटी का रेंट 1200 से 1400 रुपये तक आएगा। स्कूटी का रेंट देहरादून में इतना ही है, इसलिए आपको रेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद पेट्रोल का खर्च 500 रुपये तक आ सकता है। इससे ज्यादा नहीं आएगा।
  • ध्यान रखें कि स्कूटी रेंट पर देने वाले कई दुकानदार आपका आधार कार्ड रख सकते हैं। इसलिए अपना आधार कार्ड लेकर चलें। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी आपसे ली जाएगी। इसलिए इसे भी अपने साथ रखें।
  • देहरादून से धनौल्टी लगभग 22 किमी है। अगर आप रास्ते में रुक-रुककर जाते हैं, तो यहां पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे का समय लग जाएगा। लेकिन, यकीन मानिए, यहां समय बिताना आपको अच्छा लगेगा।
dhaulti

इसे भी पढ़ें- बीटल्स आश्रम के अलावा ऋषिकेश में घूमने के लिए इन 3 जगहों पर जा सकते हैं आप

  • धनौल्टी में ज्यादा घूमने कीजगहें नहीं है, लेकिन यह सुकून भरी जगह है। ज्यादा भीड़ नहीं होने की वजह से लोगों को यह जगह पसंद आती है। यहां आप इको पार्क घूमने जा सकते हैं। यह धनौल्टी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है।
  • ईको पार्क घूमने के बाद आप सुरकंडा देवी मंदिर पर ट्रेक कर सकते हैं। यह चढ़ाई वाली जगह है। अगर आपको ज्यादा चलने की आदत नहीं है और आप फुर्तिले नहीं हैं, तो यहां आप रोपवे से भी मंदिर दर्शन के लिए ऊपर जा सकते हैं। रोपवे से ऊपर आने-जाने का टिकट प्राइस 205 रुपये प्रति व्यक्ति है। लेकिन ध्यान रखें कि शाम 5 बजे के बाद रोपवे के लिए केवल ऊपर जाने के लिए ही टिकट मिलती है। नीचे आपको पैदल आना होगा।

dhanaulti

  • 2 दिन के ट्रिप पर जा रहे लोगों के लिए धनौल्टी ट्रिप बेस्ट है।
  • इको पार्क का शुल्क प्रति व्यक्ति 50 रुपये है। यहां कैमरा का कोई शुल्क नहीं है, इसलिए आपको सुंदर तस्वीरें लेने में परेशानी नहीं होगी।
  • पार्क में तरह-तरह की एक्टिविटी भी होती है, लेकिन इसके लिए अलग-अलग चार्ज देने होंगे।
  • अगर आप कोई एक्टिविटी नहीं करते हैं, तो आपको केवल स्कूटी रेंट, पेट्रोल, 2 दिन का खाना और होटल पर ही खर्च करना होगा। इन सभी चीजों का खर्च जोड़ें तो 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर देहरादून से धनोल्टी के लिए कुल खर्च 6 से 7 हजार रुपये तक ही आने वाला है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP