Ashram And Dharamshala Near Mathura Railway Station: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 161 किमी दूर स्थित मथुरा को भगवान श्री कृष्ण के जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है। मथुरा शहर का जिक्र कई हिंदू ग्रंथों में भी मिलता है।
यमुना नदी के किनारे स्थित मथुरा को देश का सबसे प्राचीन और पौराणिक शहर भी माना जाता है। मथुरा में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जिनके दर्शन के लिए दुनिया भर से कृष्ण भक्त पहुंचते हैं। खासकर, कृष्ण जन्माष्टमी और होली के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस साल 14 मार्च को होली है और इस मौके पर भी भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।
पर्यटक जब मथुरा में होली के मौके पर घूमने के लिए पहुंचते हैं, तो उन्हें रात या दिन में स्टे करने के लिए रूम का किराया दोगुना देना पड़ता है। इसलिए कई लोग मथुरा में स्थित सस्ते और अच्छे आश्रम और धर्मशाला की तलाश करते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मथुरा रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित कुछ ऐसे आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे करके मथुरा को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बिरला धर्मशाला (Birla Dharamshala)
मथुरा रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित किसी चर्चित और सबसे पुराने धर्मशाला की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बिरला धर्मशाला का ही जिक्र करते हैं। यह धर्मशाला साफ-सुथरे कमरे के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, यहां पार्किंग से लेकर गर्म पानी की भी सुविधा मिल जाती है।
बिरला धर्मशाला में 2 बेड एसी सुइट रूम (परिवार के लिए) करीब 950 में रूम मिल जाते हैं। इसके अलावा, 2 बेड एसी रूम 750 रुपये, 2 बेड नॉन एसी रूम 600 रुपये में मिल जाते हैं। यहां आप कम्युनिटी हॉल भी बुक कर सकते हैं। बिरला धर्मशाला में चेक इन दिन में 12 बजे और चेक आउट अगले दिन में 12 बजे है। अधिक जानकारी के लिए आप 08062615749 मोबाइल नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।
- दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से बिरला धर्मशाला की दूरी करीब 5.5 किमी है।
श्री गिरिराज आश्रम धाम (Shri Giriraj Ashram Dham)
श्री गिरिराज आश्रम धाम, मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सस्ता और अच्छा आश्रम माना जाता है। यह आश्रम साफ-सफाई के लिए भी जाना जाता है। इस आश्रम में गर्म पानी की सुविधा मिल जाती है। हालांकि, यहां आपको खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको बाहर किसी होटल में जाना होगा। चेक इन टाइम सुबह 9 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन सुबह 9 बजे।
श्री गिरिराज आश्रम धाम में 2 बेड नॉन एसी सिंपल रूम करीब 672 रुपये, 2 बेड नॉन एसी सिंपल रूम (गीजर के साथ) 784 रुपये, 3 बेड नॉन एसी सिंपल रूम 840 रुपये और 3 बेड नॉन एसी सिंपल रूम (गीजर के साथ) के साथ 1,008 रुपये में मिल जाते हैं।
- दूरी-मथुरा रेलवे स्टेशन से श्री गिरिराज आश्रम धाम की दूरी करीब 4.1 किमी है।
मधुसूदन कृपा धर्मशाला (Madhusudan Kripa Dharamshala)
स्वामीनारायण मंदिर से करीब 59 मीटर, विश्राम घाट से करीब 800 मीटर, श्री द्वारकाधीश मंदिर करीब 1 किमी की दूरी पर स्थित मधुसूदन कृपा धर्मशाला एक सस्ता और अच्छा धर्मशाला माना जाता है। हालांकि, इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है।
मधुसूदन कृपा धर्मशाला में 2 बेड नॉन एसी रूम 784 रुपये, 3 बेड नॉन एसी रूम 1,231 रुपये 3 बेड एसी रूम 1,568 रुपये और 4 बेड नॉन एसी रूम करीब 1,680 रुपये में बुक कर सकते हैं। यहां चेक इन टाइम सुबह 11 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन 11 बजे होता है।
- दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से मधुसूदन कृपा धर्मशाला की दूरी करीब 3.4 किमी है।
श्री राधेश्याम आश्रम (Shri Radheshyam Ashram)
श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से करीब 2.5 किमी, श्री द्वारकाधीश मंदिर से करीब 1.2 किमी और विश्राम घाट से करीब 600 मीटर दूर स्थित श्री राधेश्याम एक सस्ता आश्रम माना जाता है। यहां आप बहुत कम पैसे परिवार के साथ भी स्टे कर सकते हैं और मार्च में होली का का लुत्फ उठा सकते हैं।
श्री राधेश्याम आश्रम में 2 बेड नॉन एसी आर्डिनरी रूम 560 रुपये, 3 बेड नॉन एसी आर्डिनरी रूम 784 रुपये और 4 बेड एसी रूम 1,680 रुपये में मिल जाते हैं। यहां आपको गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाएगी।
- दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से श्री राधेश्याम आश्रम की दूरी करीब 3 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@yatradham.org
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों