herzindagi
image

Mathura Travel Guide: मथुरा रेलवे स्टेशन के आसपास ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये धर्मशाला और आश्रम

Ashram And Dharamshala In Mathura: उत्तर प्रदेश का मथुरा एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। मथुरा में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 17:28 IST

Ashram And Dharamshala Near Mathura Railway Station: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 161 किमी दूर स्थित मथुरा को भगवान श्री कृष्ण के जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है। मथुरा शहर का जिक्र कई हिंदू ग्रंथों में भी मिलता है।

यमुना नदी के किनारे स्थित मथुरा को देश का सबसे प्राचीन और पौराणिक शहर भी माना जाता है। मथुरा में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जिनके दर्शन के लिए दुनिया भर से कृष्ण भक्त पहुंचते हैं। खासकर, कृष्ण जन्माष्टमी और होली के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस साल 14 मार्च को होली है और इस मौके पर भी भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।

पर्यटक जब मथुरा में होली के मौके पर घूमने के लिए पहुंचते हैं, तो उन्हें रात या दिन में स्टे करने के लिए रूम का किराया दोगुना देना पड़ता है। इसलिए कई लोग मथुरा में स्थित सस्ते और अच्छे आश्रम और धर्मशाला की तलाश करते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मथुरा रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित कुछ ऐसे आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे करके मथुरा को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बिरला धर्मशाला (Birla Dharamshala)

Birla Dharamshala

मथुरा रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित किसी चर्चित और सबसे पुराने धर्मशाला की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बिरला धर्मशाला का ही जिक्र करते हैं। यह धर्मशाला साफ-सुथरे कमरे के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, यहां पार्किंग से लेकर गर्म पानी की भी सुविधा मिल जाती है।

बिरला धर्मशाला में 2 बेड एसी सुइट रूम (परिवार के लिए) करीब 950 में रूम मिल जाते हैं। इसके अलावा, 2 बेड एसी रूम 750 रुपये, 2 बेड नॉन एसी रूम 600 रुपये में मिल जाते हैं। यहां आप कम्युनिटी हॉल भी बुक कर सकते हैं। बिरला धर्मशाला में चेक इन दिन में 12 बजे और चेक आउट अगले दिन में 12 बजे है। अधिक जानकारी के लिए आप 08062615749 मोबाइल नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

  • दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से बिरला धर्मशाला की दूरी करीब 5.5 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा के लिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? ट्रिप में लोकल मार्केट से लेकर इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

श्री गिरिराज आश्रम धाम (Shri Giriraj Ashram Dham)

Shri Giriraj Ashram Dham

श्री गिरिराज आश्रम धाम, मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सस्ता और अच्छा आश्रम माना जाता है। यह आश्रम साफ-सफाई के लिए भी जाना जाता है। इस आश्रम में गर्म पानी की सुविधा मिल जाती है। हालांकि, यहां आपको खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको बाहर किसी होटल में जाना होगा। चेक इन टाइम सुबह 9 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन सुबह 9 बजे।

श्री गिरिराज आश्रम धाम में 2 बेड नॉन एसी सिंपल रूम करीब 672 रुपये, 2 बेड नॉन एसी सिंपल रूम (गीजर के साथ) 784 रुपये, 3 बेड नॉन एसी सिंपल रूम 840 रुपये और 3 बेड नॉन एसी सिंपल रूम (गीजर के साथ) के साथ 1,008 रुपये में मिल जाते हैं।

  • दूरी-मथुरा रेलवे स्टेशन से श्री गिरिराज आश्रम धाम की दूरी करीब 4.1 किमी है।

मधुसूदन कृपा धर्मशाला (Madhusudan Kripa Dharamshala)

Madhusudan Kripa Dharamshala

स्वामीनारायण मंदिर से करीब 59 मीटर, विश्राम घाट से करीब 800 मीटर, श्री द्वारकाधीश मंदिर करीब 1 किमी की दूरी पर स्थित मधुसूदन कृपा धर्मशाला एक सस्ता और अच्छा धर्मशाला माना जाता है। हालांकि, इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है।

मधुसूदन कृपा धर्मशाला में 2 बेड नॉन एसी रूम 784 रुपये, 3 बेड नॉन एसी रूम 1,231 रुपये 3 बेड एसी रूम 1,568 रुपये और 4 बेड नॉन एसी रूम करीब 1,680 रुपये में बुक कर सकते हैं। यहां चेक इन टाइम सुबह 11 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन 11 बजे होता है।

  • दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से मधुसूदन कृपा धर्मशाला की दूरी करीब 3.4 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग का करें दर्शन, खर्च और यात्रा की पूरी डिटेल जानें

श्री राधेश्याम आश्रम (Shri Radheshyam Ashram)

Shri Radheshyam Ashram

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से करीब 2.5 किमी, श्री द्वारकाधीश मंदिर से करीब 1.2 किमी और विश्राम घाट से करीब 600 मीटर दूर स्थित श्री राधेश्याम एक सस्ता आश्रम माना जाता है। यहां आप बहुत कम पैसे परिवार के साथ भी स्टे कर सकते हैं और मार्च में होली का का लुत्फ उठा सकते हैं।

श्री राधेश्याम आश्रम में 2 बेड नॉन एसी आर्डिनरी रूम 560 रुपये, 3 बेड नॉन एसी आर्डिनरी रूम 784 रुपये और 4 बेड एसी रूम 1,680 रुपये में मिल जाते हैं। यहां आपको गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाएगी।

  • दूरी- मथुरा रेलवे स्टेशन से श्री राधेश्याम आश्रम की दूरी करीब 3 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@yatradham.org

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।