Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग का करें दर्शन, खर्च और यात्रा की पूरी डिटेल जानें

Madhya Pradesh Jyotirlinga Trip: अगर आप भी दिल्ली से मध्य प्रदेश में स्थित ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जान लीजिए खर्च से लेकर अन्य सभी जानकारी। सफर आसान और मजेदार हो जाएगा।
image

Madhya Pradesh Jyotirlinga Tour From Delhi: इस साल 26 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस खास मौके पर शिव भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की पूजा-पाठ करते हैं।

महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के प्रसिद्ध और पवित्र ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए कई लोग महाशिवरात्रि के मौके पर देश में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए ट्रिप प्लान करते रहते हैं।

मध्य प्रदेश देश का एक राज्य है, जहां भगवान शिव के दो-दो ज्योतिर्लिंग मौजूद है। एक उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और दूसरा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग।

अगर आप भी महाशिवरात्रि के मौके पर दिल्ली से इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने खर्च में शानदार ट्रिप बना सकते हैं।

दिल्ली से उज्जैन और ओंकारेश्वर कैसे पहुंचें? (Delhi To Ujjain And Omkareshwar)

Delhi To Ujjain And Omkareshwar

दिल्ली से मध्य प्रदेश के उज्जैन और ओंकारेश्वर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन, बस या हवाई मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। वैसे इन दोनों ही जगह ट्रेन के माध्यम से पहुंचना सस्ता और आसान माना जाता है।

दिल्ली से उज्जैन कैसे पहुंचें?- ट्रेन के माध्यम से उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए दिल्ली से उज्जैन के लिए नियमित ट्रेन चलती रहती है। इसके लिए आप ट्रेन संख्या 14318,12920,12416 और 19308 में टिकट बुक कर सकते हैं। इन ट्रेनों में स्लीपर का किराया करीब 400-500 रुपये और 3 एसी का किराया करीब 1000-1500 रुपये के बीच में होता है।

इसे भी पढ़ें:Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा के लिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? ट्रिप में लोकल मार्केट से लेकर इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

दिल्ली से खंडवा कैसे पहुंचें? ट्रेन के द्वारा खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से खंडवा चलने वाली ट्रेन संख्या 12138, 12618, 12716 और 12780 में टिकट बुक कर सकते हैं। इन ट्रेनों में स्लीपर का किराया करीब 500-600 रुपये और 3 एसी का किराया करीब 1000-1500 रुपये के बीच में होता है।

उज्जैन और ओंकारेश्वर में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best Hotel In Ujjain And Omkareshwar)

Best Hotel In Ujjain And Omkareshwar

उज्जैन और ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश के उन धार्मिक जगहों में शामिल है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी शिव भक्त की ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए इन दोनों ही शहरों में एक से एक सस्ते और अच्छे रिसॉर्ट, आश्रम, धर्मशाला और होम स्टे मिल जाते हैं, जहां यात्री आराम में स्टे कर सकते हैं।

उज्जैन में कहां ठहरे?- महाकाल की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन में आप बहुत कम खर्च में स्टे कर सकते हैं। इसके लिए आप उज्जैन होम स्टे, श्री किशन गेस्ट हाउस, होटल सनशाइन पैलेस और होटल श्री राम में स्टे कर सकते हैं। यहां 500-1000 रुपये के बीच में नॉन एसी से लेकर एसी कमरे तक मिल जाते हैं।

ओंकारेश्वर में कहां ठहरे?- नर्मदा नदी तट पर स्थित ओंकारेश्वर में भी स्टे करने के लिए सस्ते और अच्छे रिसॉर्ट, आश्रम, धर्मशाला और होम स्टे मिल जाते हैं। इसके लिए आप होटल विकास स्टे, होटल श्री राधेकिशन, बंधन होटल एंड रिसॉर्ट और ओंकारेश्वर व्यू होटल में रूम बुक कर सकते हैं। यहां भी यहां 500-1000 रुपये के बीच में अच्छे और साफ-सुथरे नॉन एसी से लेकर एसी कमरे मिल जाते हैं।

उज्जैन और ओंकारेश्वर में क्या खाएं? (Best Food In Ujjain And Omkareshwar)

उज्जैन और ओंकारेश्वर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के लिए तो पूरे भारत में प्रसिद्ध है ही साथ में ये दोनों शहर खाने-पीने के मामले में खूब जाने जाते हैं। यहां स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी फूड्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

उज्जैन में आप दाल बाफला, पोहा, कचौड़ी, जलेबी, गुलाब जामुन और आलू बड़ा से लेकर इटालियन और मैक्सिकन फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। उज्जैन में 200-300 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं।

उज्जैन की तरह ओंकारेश्वर में स्थानीय भोजन से लेकर विदेशी फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ओंकारेश्वर में भी आप 200-300 रुपये में भर पेट खाना खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Detox Vacation: डिटॉक्स वेकेशन पर जाना चाहते हैं, तो देश की इन शानदार जगहों पर पहुंच जाएं

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कब करें?

Ujjain And Omkareshwar

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग सुबह में कर सकते हैं। वैसे तो महाशिवरात्रि के मौके पर इन दोनों ही जगहों पर खूब भीड़ मौजूद रहती हैं, लेकिन अगर आप सुबह-सुबह जल्दी पहुंच जाते हैं, तो भगवान शिव के अच्छे से दर्शन हो जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shri.mahakaleshwar.ujjain,omkareshwar_jyotirling

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP