चार धाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस

Char Dham Yatra offline Registration Process: चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हर जगह से नहीं हो सकता। कुछ जगहों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से हो गई है। ध्यान रखें कि आज 1000 लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
char dham yatra 2025 offline registration begins know process

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के झंझट से बचने के लिए लोग ऑफलाइन काउंटर पर बुकिंग करने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि, चार धाम यात्रा पर कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं जा सकता। बिना रजिस्ट्रेशन के जाने पर आपको रास्ते में रोका जा सकता है, इसके साथ ही आपको वापस भी लौटाया जा सकता है। 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसके चलते आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कहां हो रहा है? (Char Dham Yatra offlineRegistration Location)

Char Dham Yatra offline Registration Location

चारधाम यात्रा के लिए ऑफालाइन रजिस्ट्रेशन हरिद्वार में आज से शुरू हो गया है। इसके अलावा सोनप्रयाग, ऋषिकेश और बड़कोट में भी आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। इसके शुरू होने की वजह से सुबह से ही काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। यहां कुल 20 काउंटर बनाए गए हैं, जहां से यात्रा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग से काउंटर की सुविधा भी दी गई है, जिससे उन्हें बुकिंग में परेशानी न हो।

चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Char Dham Yatra offline Registration Documents)

Char Dham Yatra offline Registration Documents

  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा। यहां आपसे मोबाइल नंबर, नाम और पता भी पूछा जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल हिस्ट्री और कोई बीमारी तो नहीं है, इसके बारे में भी बताना होगा।
  • अपने साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी भी साथ लेकर जरूर जाएं। पंजीकरण करवाने के बाद प्रमाण के रूप में एक कार्ड दिया जाएगा। जिससे आपके पास यह प्रूफ रहेगा कि आपने पंजीकरण करवा दिया है।
  • अगर आपचारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए कितने पैसे लगते हैं? (Char Dham Yatra Registration Fees)

Char Dham Yatra Registration Fees

ध्यान रखें कि चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई पैसे नहीं लगते। यह पूरी तरह से मुफ्त होता है। इसमें आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ते। अगर आपसे बुकिंग के लिए कोई पैसे लेता है, तो आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।ध्यान रखें कि इस सालचार धाम यात्रा की शुरुआत30 अप्रैल से हो रही है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होता है या नहीं?

    जी हां, चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हर साल शुरू किया जाता है। इस साल 28 अप्रैल 2025 को चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
  • चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, तो क्या होगा?

    चारधाम यात्रा के लिए बिना रजिस्ट्रेशन किए जाने पर आपको यात्रा से वापस लौटाया जा सकता है। इसके अलावा आपको दर्शन करने से भी रोका जा सकता है।
  • चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?

    यह भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए करवाया जाता है। क्योंकि, हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है, तो सरकार के पास हर यात्री की डिटेल्स रहेंगी।