IRCTC का सिंगल मदर्स के लिए बड़ा तोहफा, 10 हजार में इस खास जगह पर जा सकती हैं घूमने

यह टूर पैकेज बुक करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप पैकेज का नाम डालकर भी उसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ सकती हैं। अगर मिलने वाली सुविधाएं आपको अच्छी लगती हैं, तो आप टिकट बुक यहां से ही कर लें।
budget friendly irctc tour packages for single moms under rs 10000

अकेली मां के लिए घर बच्चों के घर के साथ-साथ बच्चों को संभालना उतना आसान नहीं होता। क्योंकि, बच्चों की हर डिमांड पूरी करना पॉसिबल नहीं होता। हर वीकेंड पर अकेली मां बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नहीं जा सकती। क्योंकि, घर का पूरा खर्च उसे अकेले संभालना है। लेकिन इस समय बच्चों का समर वेकेशन चल रहा है। उनके सभी दोस्त अपने माता-पिता के साथ कहीं न कहीं घूमने निकल गए हैं। ऐसे में आपके बच्चे घर में मायूस पड़े हैं, क्योंकि उन्हें आप कहीं घुमाने नहीं लेकर जा पा रही हैं। अगर आप बजट में बच्चों के साथ कहीं जाना चाहती हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकती हैं। भारतीय रेलवे ने 10 हजार के अंदर यात्रा करने के लिए सस्ता टूर पैकेज लाइव किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चेन्नई से सस्ते में घूम सकती हैं आप (Summer Vacation Tour Package)

budget friendly irctc tour packages for single moms under rs

  • पैकेज का नाम CHENNAI-SHIRDI PACKAGE है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत आप चेन्नई, जोलारपेट्टई और काटपाडी से होगी।
  • इस पैकेज में आपको साईं बाबा के दर्शन करने का मौका मिलेगा। बच्चों के साथ जाने के लिए यह बेस्ट जगह है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज की शुरुआत 11 जून से हो जाएगी। इसके बार आप हर बुधवार यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। इसलिए बच्चों को इससे यात्रा करना अच्छा लगेगा।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस (Sai Baba Darshan Tour Package)

budget friendly irctc tour packages for single moms under 1

  • पैकेज फीस- अगर आपका एक बच्चा है, तो बच्चे के लिए पैकेज फीस 3100 रुपये है।
  • माता-पिता के लिए प्रति व्यक्ति टूर पैकेज 5500 रुपये है।
  • इस तरह आप 10 हजार के अंदर आसानी से बाबा के दर्शन कर आएंगे।
  • अगर आप 1 से ज्यादा बच्चों के साथ सफर करती हैं, तो ध्यान रखें कि आपको हर बच्चे के लिए अलग-अलग फीस देनी होगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं (Budget Travel With Kids)

budget friendly irctc tour packages for single moms under 11

  • इस पैकेज में आपको 3AC और स्लीपर कोच, दोनों में से जो भी पैकेज बुक करेंगे, तो आने-जाने की टिकट मिलेगी।
  • शेयरिंग के आधार पर स्टैंडर्ड और कंफर्ट दोनों पैकेज के आपको वाहन मिलेगा।
  • पैकेज में 1 रात के लिए एसी आवास भी मिलेगा।
  • इसमें आपको टोल, पार्किंग और किसी भी तरह के यात्रा से जुड़े साधन में खर्च नहीं करना होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP