सूरत में बच्चों के साथ इन Water Park में जाएं मस्ती करने, जानें कितना होगा खर्चा

सूरत में परिवार के साथ वीकेंड पर मौज-मस्ती का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत के सस्ते वॉटर पार्क के बारे में जानकारी देंगे। 

 

water park in surat aquamagica to amaazia

चाहे हमारी उम्र कितनी भी हो, छुट्टियों में वॉटर पार्क जाने का अनुभव कभी नहीं भूल सकते। पानी में खेलते समय हम अपनी सभी परेशानियों को भूल जाते हैं। बच्चों के लिए तो यह जगह स्वर्ग के समान है। ऐसी जगह पर दोस्तों और परिवार के साथ मौज-मस्ती करने का मजा ही कुछ और है।

अगर आप सूरत में बच्चों के साथ वीकेंड पर वॉटर पार्क जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत के कुछ फेमस वॉटर पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वंडर वेव्स वॉटर पार्क

water parks in surat aquamagica
  • यह वॉटर पार्क सूरत के सबसे अच्छे वॉटर पार्क में से एक है।
  • लोकेशन- काइनेक्स वॉटर पार्क, ब्रिज, गोथन,सूरत
  • टिकट प्राइस- सोमवार से शुक्रवार तक 499 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए टिकट प्राइस- 299 रुपये है।
  • शनिवार और रविवार के दिन टिकट प्राइस- 549 रुपये।
  • बच्चों के लिए- 399 रुपये।

ब्लू बबल वॉटर पार्क

Aquamagica

  • सोमवार से शुक्रवार के बीच यात्रा करते हैं, तो टिकट प्राइस 349 रुपये है।
  • शनिवार और रविवार आपको 399 रुपये देने होंगे।
  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।
  • लॉकर और कपडों के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • लोकेशन- मधर गाम, सायन, सूरत

डायमंड सिटी वॉटर पार्क

एक्वामैजिका (Aquamagica)

Aquamagica

यहां अगर आप फैमिली के साथ आ रहे हैं और पैकेज टिकट बुक करते हैं, तो आपको सस्ता पड़ेगा। अकेले यात्रा करने वालों के लिए एंट्री फीस थोड़ी ज्यादा है। इस वॉटर पार्क ने लोगों के लिए बुधवार के दिन के लिए खास ऑफर लाया है। बुधवार के दिन वॉटर पार्क में एंट्री करने पर प्रति व्यक्ति फीस 599 रुपये है।

  • अगर आप राइड के साथ वॉटर पार्क में मस्ती करना चाहते हैं, तो आपको पैकेज में लंच फ्री मिलेगा। इसमें प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 899 रुपये है।
  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आप यहां जा सकते हैं।
  • राइड के लिए आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही सुविधा मिलती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP