राखी पर बहन को करना चाहते हैं खुश, तो गिफ्ट करें IRCTC के ये टूर पैकेज

हर किसी को घूमना बहुत पसंद होता है। लेकिन लोग खर्चे के डर से घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। अगर आपकी बहन भी घूमने की शौकीन है, लेकिन पैसे बचाने के लिए ट्रिप प्लान नहीं कर रही है, तो ये काम आप अपनी बहन के लिए कर सकते हैं। 

 

irctc tour packages for your traveller sibling

राखी का त्योहार आने से पहले ही अक्सर, भाई अपनी बहन के उपहार की तैयारियां करने लगता है। वह हर साल अपनी बहन को कुछ ऐसा देना चाहता है, जिसे देखने के बाद उसकी बहन खुश हो जाए। अगर आप भी इस बार अपनी बहन को कुछ अलग और खास देना चाहते हैं, तो उसे एक लंबे टूर पर भेज सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बहन के लिए IRCTC के टूर पैकेज की टिकट बुक करके उसे सरप्राइज करें। ये गिफ्ट आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा।

इस पैकेज के की सबसे खास बात यह की आपको अपनी बहन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके घूमने से जुड़ी सभी तैयारियां भारतीय रेल करता है। पैकेज में आपके लिए होटल, घूमने के लिए कैब, रेलवे स्टेशन से होटल तक लाने और ले जाने जैसी सभी सुविधाएं भारतीय रेल करता है।

बहन को भेजें लद्दाख घूमने

best raksha bandhan tour packages for your traveller sibling

  • आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • आप सोच सकते हैं कि लद्दाख टूर पैकेज का टिकट देखने के बाद आपकी बहन कितनी ज्यादा खुश हो जाएगी। लद्दाख को भारत के सबसे सुंदर जगहों मे से एक माना जाता है।
  • लद्दाख-लेह के इस टूर पैकेज के शुरुआत 3 अगस्त से दिल्ली से हो रही है। इसके बाद आप हर हफ्ते इस टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। इससे आपकी बहन पूरे एक हफ्ते के लंबे ट्रिप पर घूमने जा सकती है।
  • पैकेज में आप फ्लाइट और बस से सफर कर पाएंगे।
  • पैकेज फीस- अगर आप अपनी बहन को अकेले ट्रिप पर भेज रहे हैं, तो पैकेज फीस 46,000 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 44,700 रुपये है।

बहन को भेजें पहाड़ों पर घूमने

best raksha bandhan irctc tour packages for your traveller

  • अगर आपकी बहन को पहाड़ों पर घूमना पसंद है, तो आप उनके लिए चंडीगढ़, कुफरी, शिमला का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • इस पैकेज की शुरुआत 2 अगस्त से हो जाएगी। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46680 रुपये है।
  • अगर आप भी अपनी बहन के साथ यात्रा पर जाते हैं, तो दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है।

अहमदाबाद और वडोदरा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 7 अगस्त से हो रही है। इसके बाद आप हर बुधवार पैकेज के लिए टिकट बुक कर पाएंगे।
  • यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है।
  • मुंबई से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • अगर बहन को अकेले यात्रा पर भेजते हैं, तो पैकेज फीस 45810 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25235 रुपये है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP