Best places to visit on mahashivratri: घूमना फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
जब भी कोई घूमने का प्लान बनाता है, तो वो लंबी छुट्टी का इंतजार करता है, लेकिन कई बार समय नहीं मिलता है, इसलिए घूमने का प्लान अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो महाशिवरात्रि के मौके पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे 1 दिन की छुट्टी लेकर महाशिवरात्रि के मौके पर 4 दिन घूमने का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं? इन 4 दिनों की छुट्टियों में भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप महाशिवरात्रि के मौके पर 7 मार्च से लेकर 10 मार्च तक घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार ट्रिप बना सकते हैं। इसके लिए आप 7 मार्च या फिर 11 मार्च को ऑफिस से छुट्टी लेकर आराम से ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि के खास मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो लॉन्ग वीकेंड में आप ऐसे प्लान बना सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इस तरह आप ऑफिस से 7 मार्च या 11 मार्च में से किसी एक दिन छुट्टी लेकर आराम से पूरे 4 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इन 4 दिनों की छुट्टी में भारत की कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Kolhapur Travel: कोल्हापुर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन
हिन्दू धर्म के लोगों के लिए महाशिवरात्रि किसी महापर्व से कम नहीं है। यह एक ऐसा पर्व से जिसे दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत तक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल 8 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस मौके पर इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
महाशिवरात्रि के मौके पर अगर आप किसी दिव्य स्थान का दर्शन करना चाहते हैं, तो फिर आपको महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित यह एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। महाशिवरात्रि के मौके पर यहां का नजारा देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
पूरी दुनिया में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश भी महाशिवरात्रि के मौके पर घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। इस खूबसूरत शहर में ऐसे कई प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जिनका आप दर्शन कर सकते हैं। भगवान शिव का दर्शन करने के साथ-साथ ऋषिकेश में एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश के पहाड़ों में सुकून का पल भी बिता सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के सबसे लोकप्रिय और पवित्र मंदिरों में से एक है, जो भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में भी शामिल है। वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के अलावा गंगा नदी में नौका विहार भी कर सकते हैं। गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: गोवा भी फीका लगता है जामनगर के आसपास स्थित इन बीचेज के आगे, आप भी पहुंचें
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद मंडी शहर महाशिवरात्रि के मौके पर घूमने के लिए एक एक बेस्ट हिल स्टेशन है। यहां स्थित भूतनाथ मंदिर को महाशिवरात्रि के मौके पर दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। इस खूबसूरत शहर को कई लोग वाराणसी का हिल्स भी बोलते हैं।
मंडी में स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरनों का आप अपना घर बना सकते हैं। मंदिर में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।