नए साल का पहला महीना शुरू हो चुका है। अब जो लोग नए साल के पहले दिन कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं, वह अब इस महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मात्र 3000 में हम आपको दिल्ली से कहीं घूमने के लिए सस्ते प्लेस बताएंगे। इस 3000 में आपका रहना, खाना और घूमना दोनों हो जाएगा।
दिल्ली वालों के लिए 3000 में घूमने का प्लान बेस्ट ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के पास ऐसी कई जगह है, जहां सस्ते में घूमा जा सकता हैं। अकेले ट्रिप प्लान करने वालों के लिए, तो 3000 रुपये बेस्ट ऑप्शन है।
ध्यान रखें- अगर आप मात्र 3000 में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको अपनी गाड़ी या फ्लाइट से ट्रैवल करने का प्लान नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि इस तरह तो आपका एक ट्रिप 10,000 से भी ज्यादा के बजट का हो जाएगा। आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको ट्रेन से ट्रिप प्लान करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान
3000 में आप इस सुंदर नजारे का मजा उठा सकते हैं। यह जगह उत्तराखंड के मसूरी से मात्र 18 मिनट की दूरी पर हैं। अगर आप मसूरी घूम चुके हैं, तो परेशान न होए। क्योंकि ऐसी कई जगह है, जहां आप घूमने नहीं गए होंगे। मसूरी में कई ऐसे छिपे हुए प्लेस है, जिसके बारे में सब नहीं जानते। लेकिन यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा। (हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स)
इसके सिवा आप मसूरी से नाग टिब्बा ट्रेक पर भी जा सकते हैं। मात्र 3000 में आपको मसूरी में बहुत कुछ करने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में जाना चाहते हैं ट्रैकिंग पर, तो मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान
दिल्ली से अकेले ट्रिप प्लान करने वालों के लिए ये जगह भी बेस्ट ऑप्शन है। मात्र 3000 में आप अकेले यहां से घूम कर वापस आ जाएंगे। ध्यान रखें कि आप ट्रेन या बस से ही मोरनी हिल्स जाएं। यह जगह चंडीगढ़ के पास स्थित है। अगर आप कहीं दूर जाने का प्लान नहीं बना सकते हैं, तो आपके लिए ये जगह बेस्ट है। आपको
ट्रेन की टिकट दिल्ली से मात्र 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी। आप मोरनी हिल्स घूमने के बाद रात में वापस चंडीगढ़ आ जाएं। यहां आपको कई सारे गुरुद्वारा मिल जाएंगे, जहां आप फ्री में रह सकते हैं और खाना खा सकते हैं।
इसके सिवा आप मात्र 3000 में जयपुर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आप होटल लेने की बजाय हॉस्टल में रहने का ही प्लान करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।