herzindagi
image

Family Tour Packages: अक्टूबर में बेंगलुरु से शुरू हो रहे इन टूर पैकेज को देखा आपने? कम बजट में एक साथ घूम आएंगे 3 जगह

अगर आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएंगे, तो आपको कहीं भी घूमने के लिए कैब और अच्छे होटल की तलाश नहीं करनी पड़ेगी। आपके यात्रा से जुड़ी सभी तैयारी भारतीय रेल विभाग की तरफ किया जाएगा। 
Editorial
Updated:- 2024-09-30, 13:34 IST

घूमने से मानसिक तनाव कम होता है। लेकिन परिवार के साथ घूमने जाते हैं, तो यह आपको एक साथ होने और सुकून का अहसास करवाता है। इससे परिवार के बीच रिश्ते अच्छे और मजबूत होते हैं। अगर आप अभी तक इस पूरे साल में कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो आपको अक्टूबर में घूमने का प्लान जरूर मनाना चाहिए। यह महीना घूमने के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसमें न तो अधिक गर्मी होती है और न ही अधिक सर्दी। अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। बेंगलुरु वालों के लिए भारतीय रेल विभाग कुछ खास टूर पैकेज लेकर आया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप अपने बजट और छुट्टी के हिसाब से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। 

गोवा टूर पैकेज

happy-indian-family-together-going-vacation-beach-goa_175356-8997

  • इस पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 18,740  रुपये है। 
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14,500 रुपये है। 
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 9,520 रुपये है। 
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

कुक्के सुब्रमण्यम टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शनिवार टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 11100 रुपये है। 
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 9080 रुपये है। 
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7230 रुपये है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Tour Packages For Kids: बच्चों को घुमाने के लिए अच्छे हैं ये टूर पैकेज, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज

कन्याकुमारी 1

  • इस पैकेज की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 13340 रुपये है। 
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 10130 रुपये है। 
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7430 रुपये है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।