Bahraich To Prayagraj Or Mahakumbh Road Trip: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलने वाला महाकुंभ मेला अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। जी हां, 26 फरवरी के दिन अंतिम अमृत स्नान के बाद विश्व का सबसे बबड़ा मेला यानी महाकुंभ का समापन हो जाएगा।
महाकुंभ मेला जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है वैसे-वैसे श्रधालुओं की भीड़ भी उमड़ रही हैं। खबरों के मुताबिक महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को देखकर यह कहा जा रहा है कि प्रयागराज तक जाने के लिए लगभग किसी भी ट्रेन या बस में टिकट नहीं मिल रहा है। इसलिए कई लोग अपनी ही गाड़ी से प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के बहराइच और इसके आसपास में रहते हैं, तो बहराइच से महाकुंभ के लिए मजेदार रोड ट्रिप बना सकते हैं। रोड ट्रिप में आप कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
बहराइच से प्रयागराज जाने का रूट? (Bahraich To Prayagraj Route)
बहराइच से प्रयागराज पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए अगर आप अपने शहर से सुबह-सुबह निकलते हैं, तो रास्ते में कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करते हुए शाम तक आराम से प्रयागराज पहुंच जाएंगे।
बहराइच से प्रयागराज की दूरी करीब 329 किमी है। इस ट्रिप के लिए आपको पूर्वांचल एक्स, पकड़ना होगा और बाद NH 330 होते हुए प्रयागराज पहुंच जाएंगे। इस रोड ट्रिप में करीब 7 से 7:30 घंटे का समय लग सकता है।
बहराइच से प्रयागराज रोड ट्रिप में आप कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कैसरगंज, बाराबंकी, लखनऊ और रायबरेली जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
कैसरगंज में घूमने की जगहें
अगर आप बहराइच से लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाते हैं, तो रोड ट्रिप पहला पड़ाव कैसरगंज हो सकता है। कैसरगंज, उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर माना जाता है। यहां आप सुबह का नाश्ता करते हैं और साथ में कुछ बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कैसरगंज में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि यहां का आकर्षण श्री रत्न तीर्थ जैन मंदिर है। इसके अलावा यहां स्थित कैसरगंज पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। कैसरगंज हरे-भरे खेतों के लिए भी जाना जाता है।
बाराबंकी में घूमने की जगहें
उत्तर प्रदेश का बाराबंकी एक प्रमुख और चर्चित शहर माना जाता है। बाराबंकी आपके ट्रिप का दूसरा पड़ाव हो सकता है, जहां आप थोड़ी देर आराम कर सकते हैं और कुछ जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। बाराबंकी को 'पूर्वांचल के प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है।
बाराबंकी में ऐसी कई खूबसूरत और धार्मिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां आप कस्बा देवा शरीफ, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर और पूर्णेश्वर महादेव मंदिर के अलावा कुंतेश्वर मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, इस समय आपको बाराबंकी में सरसों के खेत ही खेत दिखाई देंगे।
लखनऊ में घूमने की जगहें
कैसरगंज और बाराबंकी को पार करने के बाद तीसरा पड़ाव लखनऊ पड़ने वाला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसी कई शानदार और चर्चित जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।
लखनऊ में आप बाड़ा इमामबाड़ा, चिड़ियाघर, अम्बेडकर मेमोरियल पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ संग्रहालय , हजरतगंज और जामा मस्जिद जैसी शानदार और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लखनऊ में आप अम्बेडकर मेमोरियल पार्क या जनेश्वर मिश्र पार्क में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
रायबरेली में घूमने की जगहें
अगर आप शाम तक रायबरेली पहुंच जाते हैं, तो रायबरेली से कुछ ही दूरी पर स्थित लाल गोपालगंज में रात को स्टे कर सकते हैं। रात को लाल गोपालगंज में स्टे करने के बाद अगले दिन सुबह-सुबह महाकुंभ के लिए निकल सकते हैं। अगर आप सुबह-सुबह गंगा स्नान कर लेते हैं, तो 12 बजे से पहले बहराइच के लिए वापस निकल जाए।
आपको बता दें कि लाल गोपालगंज के बाद आगे गाड़ी जाने की अनुमति न हो। ऐसे में लाल गोपालगंज में ही गाड़ी पार्क कर सकते हैं। रायबरेली में आप इंदिरा गांधी बॉटनिकल गार्डन, समसपुर पक्षी अभयारण्य और महेश विलास पैलेस जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,content.jdmagicbox.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों