Budget Friendly Ashram And Dharamshala In Omkareshwar: मध्य प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थलों की बात होती है, तो कई लोगों द्वारा उज्जैन और ओंकारेश्वर का नाम जरूर लिया जाता है।
उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मौजूद है, तो ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है। ये दोनों ही ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं। यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने पहुंचते हैं।
नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग शिव भक्तों के लिए पौराणिक काल से आस्था का केंद्र रहा है। सावन और महाशिवरात्रि आदि विशेष मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में ओंकारेश्वर जा रहे हैं, तो ओंकारेश्वर में स्थित इन सस्ते और अच्छे आश्रम और धर्मशाला में स्टे करके घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
ओंकारेश्वर में स्थित सबसे पुराने और बेहतरीन आश्रम की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले भक्त निवास आश्रम का ही जिक्र करते हैं। यह बेहतरीन आश्रम इसलिए है, क्योंकि यह ठीक नर्मदा नदी के किनारे स्थित है और आश्रम से नर्मदा नदी की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।
भक्त निवास आश्रम अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां आश्रम यात्रियों के स्टे के लिए हॉलिडे पैकेज भी ऑफर करता है। इस आश्रम में खाना-पीने की सुविधा से लेकर गाड़ी पार्किंग, गर्म पानी और वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है। कहा जाता है कि यहां नॉन एसी करीब 500 रुपये और एसी कमरे करीब 1000 रुपये के अंदर में मिल जाते हैं। यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ आराम से स्टे कर सकते हैं। आश्रम में एक गार्डन भी है। अधिक जानकारी के लिए आप 7400692783 पर कॉल भी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Ujjain Trip: उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने जा रहे हैं, तो ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला
अगर आप ओंकारेश्वर किसी धर्मशाला में स्टे करना चाहते हैं, तो फिर आपको श्री सेन समाज धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। श्री सेन धर्मशाला ओंकारेश्वर के सबसे पुराने और सस्ते धर्मशाला में से एक माना जाता है।
श्री सेन समाज धर्मशाला, अपनी कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, यहां आपको खाना नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको बाहर किसी होटल में जाना होगा। यहां चेक इन टाइम सुबह 11 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन सुबह 11 बजे है। सेन समाज धर्मशाला में 2 बेड नॉन एसी करीब 784 (केवल परिवार) और 2 बेड कूलर रूम करीब 896 रुपये के आसपास में मिल जाते हैं। इसके अलावा, 2 बेड एसी रूम किर्ब 1,344 रुपये में मिल जाते हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से कुछ ही दूरी पर मौजूद विश्वकर्मा पांचाल एक सस्ता और अच्छा धर्मशाला माना जाता है। कहा जाता है कि यहां हर समय पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती हैं। यहां चेक इन टाइम दिन में 12 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन 12 बजे है।
विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में 2 बेड नॉन एसी रूम करीब 672 रुपये और 3 बेड नॉन एसी रूम करीब 896 रुपये मिल जाते हैं। इसके अलावा, अगर आप 20 लोगों के लिए एसी हॉल बुक करना चाहते हैं, तो किराया करीब 1,232 है। आपको यह भी बता दें कि खाना-खाने के लिए आपको बाहर किसी होटल में जाना होगा।
इसे भी पढ़ें: Boat Ride In Varanasi: वाराणसी में करना चाहते हैं नाव की सवारी, तो किराया और टाइमिंग जान लें
अगर आप ओंकारेश्वर में आश्रम या धर्मशाला में स्टे नहीं करना करना चाहते हैं, तो फिर आपको माया श्री गेस्ट हाउस जा सकते हैं। यह गेस्ट हाउस ज्योतिर्लिंग से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। यहां चेक इन टाइम सुबह 11 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन सुबह 11 बजे है।
माया श्री गेस्ट हाउस 2 बेड एसी रूम करीब 1,680 रुपये और 2 बेड नॉन एसी रूम करीब 1,344 रुपये मिल जाते हैं। इसके अलावा, अगर आप 6 बेड एसी रूम बुक करना चाहते हैं, तो उसका किराया करीब 2,520 रुपये के आसपास होता है। यहां आपको गर्म पानी की सुविधा भी मिल जाएगी। खाना, आपको बाहर खाना होगा।
पता- भील मोहल्ला रोड, ओंकारेश्वर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,omkareshwar.org
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।