जब ठंड की छुट्टियां होती हैं तो हम सभी कहीं ना कहीं घूमने की प्लॉनिंग करते हैं। इस मौसम में बाहर निकलने और नई जगहें एक्सप्लोर करने का अपना अलग ही आनंद होता है। हालांकि, इस मौसम में जब हम बाहर निकलते हैं तो इसके लिए प्रॉपर प्लॉनिंग करनी बेहद ही आवश्यक है। कई बार हम बाहर जाने के लिए उत्साहित तो होते हैं, लेकिन उसकी सही तरह से तैयारी नहीं करते। जिससे बाद में ट्रैवलिंग के दौरान हमें पछताना पड़ता है।
हो सकता है कि आप भी इस बार बाहर घूमने की प्लॉनिंग कर रहे हों। तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे अक्सर लोग विंटर ट्रैवलिंग के दौरान करते हैं-
ठंड के मौसम में अक्सर हम तापमान का सही तरह से अंदाजा नहीं लगाते हैं, जिससे जब हम बाहर घूमने के लिए निकलते हैं तो इससे बहुत अधिक परेशानी होगी। इसलिए, सिर्फ यह सोच लेना कि सर्दियों का मौसम हल्का होगा, यह गलत है। आपको बहुत एक्स्ट्रीम कंडीशन के लिए भी पूरी तैयारी करनी चाहिए। साथ ही साथ, मौसम में अचानक बदलाव के लिए भी पूरी तरह तैयार रहें।(ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)
यह भी पढ़ें: दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट में मिलती हैं ये खास सुविधाएं
ठंड के दिनों में आपको अपने कपड़ों पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत होती है। कई बार हम बाहर निकलते हुए सिर्फ एक थिक जैकेट पहन लेते हैं। लेकिन ट्रैवलिंग के दौरान आपको इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। आपको हमेशा मौसम को ध्यान में रखते हुए लेयर में कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा करने से आप कपड़ों को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। आप थर्मल अंडरवियर, दस्ताने, टोपी और वाटरप्रूफ जूते आदि को अपने लुक का हिस्सा बनाएं।
यह विडियो भी देखें
विंटर के मौसम में ऐसे कुछ दिन होते हैं, जब अमूमन हर कोई बाहर घूमने के लिए जाना पसंद करता है। मसलन, क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक लोग ट्रैवलिंग करते हैं। ऐसे में आप उस दौरान बाहर जाने से बचें। दरअसल, इस दौरान ना केवल टूरिस्ट स्पॉट्स पर बहुत अधिक भीड़ होती है, बल्कि आपको घूमने में उतना मजा भी नहीं आता। यहां तक कि आपके पैसे भी बहुत अधिक खर्च होते हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे साल नहीं गए कहीं घूमने, तो मात्र 5000 में इस तरह प्लान करें गोकर्ण ट्रिप
जब आप ठंड के दिनों में बाहर जा रहे हैं तो ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में सबसे अच्छा माना जाता है कि आप ट्रैवलिंग से पहले इंश्योरेंस जरूर करवाएं। अगर आप इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं और इस दौरान आपको कुछ समस्या होती है तो यह आपके लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है।(ग्रुप टूर पर जाते समय इन बातों का रखें ध्यान)
अगर आप रोड से ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पहले रोड की कंडीशन को जरूर चेक करना चाहिए। इस मौसम में अक्सर सड़क की स्थिति काफी खराब हो जाती है, जिसके कारण आपको बीच में रुकना पड़ जाता है। इसलिए, अगर आप ठंड में बाहर घूमने के लिए जा रहे हैं या फिर बर्फीले इलाकों में गाड़ी चला रहे हों तो ऐसे में सड़क की स्थिति को जरूर मॉनिटर करना चाहिए।
तो अब आप भी ठंड में ट्रैवलिंग करते हुए इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें और अपनी विंटर ट्रैवलिंग को भी उतना ही मजेदार बनाएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।