5 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली-मेरठ रूट पर नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से अब अन्य शहरों के लोग भी नमो भारत ट्रेन के रूट बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि पहले नमो भारत ट्रेन 9 स्टेशन तक ही चल रही थी, लेकिन 5 जनवरी को उद्घाटन के के बाद इसके स्टेशन में इजाफा हुआ है। अब ट्रेन कुल 11 स्टेशन पर दौड़ रही है। इसमें साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन हुआ है। इसके बाद नमो भारत ट्रेन का रूट और कहां तक बढ़ाया जाने वाला है, इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देंगे।
मेरठ-दिल्ली के बाद किन रूटों पर चलाई जाएगी नमो भारत ट्रेन
नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा जल्द ही ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी मिल सकती है। इस ट्रेन की शुरुआत सबसे पहले गाजियाबाद में हुई थी, जिसके बाद यह मेरठ तक कनेक्ट किया गया था। मेरठ के बाद इसे दिल्ली तक पहुंचाया गया और अब जेवर एयरपोर्ट से इसे जोड़ने को लेकर काम चल रहा है। गाजियाबाद से नमे भारत ट्रेन को चलाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर अल्फा-1 और कासना से होते हुए एयरपोर्ट तक के लिए एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। 72.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक की सुविधा आने के बाद इसमें कुल 22 स्टेशन हो जाएंगे। बताया गया कि इस 22 स्टेशन पर काम होने के इसे 35 स्टेशनों तक भी बढ़ाया जा सकता है। 2031 तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- Namo Bharat Train: दिल्ली से किन स्टेशन तक कर पाएंगे नमो भारत ट्रेन से यात्रा, जानें क्या है टिकट प्राइस
ग्रेटर नोएडा के बाद हरियाणा वालों को भी मिल सकता है फायदा
इसके बाद नमो भारत ट्रेन के दिल्ली के सराय काले खां और हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा तक जाने की भी उम्मीद है। यह गुरुग्राम में मेट्रो रूट से जोड़ी जा सकती है। बताया जा रहा है कि 9 स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी पर बनाए जाएंगे। हालांकि, अभी इसको को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
अगर आप दिल्ली से मेरठ रूट पर नमो भारत ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं, तो किराए की चिंता न करें। क्योंकि इस ट्रेन की टिकट महंगी नहीं है। आप प्रीमियम क्लास में भी 200 रुपये के अंदर यात्रा कर लेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik,ani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों