Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ऐसे 12 ट्रेन रूट जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री प्लाइट टिकट भी देंगी छोड़

    इंडिया में 12 ऐसे ट्रेन रूट हैं जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री फ्लाइट टिकट भी छोड़ना पसंद करेंगी।
    author-profile
    • Kirti Jiturekha
    • Editorial
    Published - 22 Jun 2018, 17:47 ISTUpdated - 25 Feb 2019, 19:21 IST
    rail routes in india

    इंडिया में 12 ऐसे ट्रेन रूट हैं जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री फ्लाइट टिकट भी छोड़ना पसंद करेंगी। एक बार आप इन ट्रेन रूट की तस्वीरों को देख लीजिए जिन्हें देखने के बाद आप यही सोचेंगी कि ये ट्रेन रूट सच में इंडिया में ही है? 

    मुंबई, गोवा, कालका या शिमला जहां हर साल हजारों टूरिस्ट्स घूमने के लिए पहुंचते हैं लेकिन समय बचाने के चक्कर में ट्रेन से जाने की बजाय फ्लाइट लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन समझते हैं लेकिन ऐसा करने से वो बहुत कुछ मिस कर देते हैं। 

    तो चलिए हम आपको इंडिया में ऐसे ट्रेन रूट के बारे में बताते हैं जिसमें सफर करने के लिए आप सस्ती से सस्ती फ्लाइट की टिकट भी छोड़ सकती हैं।

    1बेंगलुरु-कन्याकुमारी रूट

    banglore kanyakumari rail routes in india

    इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

    2मेट्टुपालयम-ऊटी रूट

    Mettupulayam Ooty train route

    इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है।

    3मुंबई-गोवा रूट

    mumbai goa rail routes in india

    गोवा की मस्ती के साथ-साथ इस रूट के सुंदर नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

    4मुंबई-पुणे रूट

    Mumbai Pune train route

    अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल। 

    5दार्जिलिंग-हिमालय रूट

    Darjeeling Himalaya rail routes in india

    इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

    6जम्मू-बारामूला रूट

    Jammu Baramulla rail routes in india

    इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है। 

    7जैसलमेर-जोधपुर रूट

    Jodhpur train route

    जगह की यादों के साथ आपको आपका ट्रेन सफर भी जिंदगी भर याद रह जाएगा।

    8कालका-शिमला रूट

    Kalka Shimla rail routes in india

    शिमला की असली खूबसूरती देखनी है तो कालका-शिमला रूट से ट्रेवल करना ना भूलें।

    9नीलगिरि-ऊटी रूट

    Nilgiri Ooty route

    अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल। इन 9 ट्रेन रूट्स के अलावा रामेश्वरम रेल रूट, भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर रूट और मेट्टुपालयम-ऊटी रूट भी हैं जिन्हें इंडिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट माना जाता है।