herzindagi

ऐसे 12 ट्रेन रूट जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री प्लाइट टिकट भी देंगी छोड़

इंडिया में 12 ऐसे ट्रेन रूट हैं जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री फ्लाइट टिकट भी छोड़ना पसंद करेंगी। एक बार आप इन ट्रेन रूट की तस्वीरों को देख लीजिए जिन्हें देखने के बाद आप यही सोचेंगी कि ये ट्रेन रूट सच में इंडिया में ही है?&nbsp; मुंबई, गोवा, कालका या शिमला जहां हर साल हजारों टूरिस्ट्स घूमने के लिए पहुंचते हैं लेकिन समय बचाने के चक्कर में <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/tips-reviews/latest-tips-booking-hotel-flight-ticket-festival-time-article-3600?utm_source=detailpage&amp;utm_medium=nativelinking&amp;utm_campaign=interlinking" target="_blank">ट्रेन से जाने की बजाय फ्लाइट</a> लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन समझते हैं लेकिन ऐसा करने से वो बहुत कुछ मिस कर देते हैं।&nbsp; तो चलिए हम आपको इंडिया में ऐसे ट्रेन रूट के बारे में बताते हैं जिसमें सफर करने के लिए आप सस्ती से सस्ती फ्लाइट की टिकट भी छोड़ सकती हैं।

Kirti Jiturekha

Editorial

Updated:- 25 Feb 2019, 19:02 IST

बेंगलुरु-कन्याकुमारी रूट

Create Image :

इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

मेट्टुपालयम-ऊटी रूट

Create Image :

इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है।

मुंबई-गोवा रूट

Create Image :

गोवा की मस्ती के साथ-साथ इस रूट के सुंदर नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

मुंबई-पुणे रूट

Create Image :

अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल। 

दार्जिलिंग-हिमालय रूट

Create Image :

इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी।

जम्मू-बारामूला रूट

Create Image :

इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है। 

जैसलमेर-जोधपुर रूट

Create Image :

जगह की यादों के साथ आपको आपका ट्रेन सफर भी जिंदगी भर याद रह जाएगा।

कालका-शिमला रूट

Create Image :

शिमला की असली खूबसूरती देखनी है तो कालका-शिमला रूट से ट्रेवल करना ना भूलें।

नीलगिरि-ऊटी रूट

Create Image :

अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल। इन 9 ट्रेन रूट्स के अलावा रामेश्वरम रेल रूट, भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर रूट और मेट्टुपालयम-ऊटी रूट भी हैं जिन्हें इंडिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट माना जाता है।