सर्दी हो या गर्मी, मनाली में हर सीजन में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मियों के मौसम में लोग ठंडक के अहसास के लिए मनाली की तरफ जाते हैं, वहीं सर्दियों के मौसम में लोग बर्फ का नजारा देखने के लिए मनाली जाते हैं। यही कारण है कि यहां पर्यटकों के कम होने का सवाल ही नहीं उठता। मई-जून में लोग अपने पूरे परिवार के साथ मनाली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, क्योंकि बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां इन महीनों में पड़ती है। ऐसे में कई लोग सोच रहे हैं कि अभी बर्फ नहीं है, तो भीड़ भी कम होगी, लेकिन यह सोच गलत साबित हो रही है। अगर आप भी मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।
मनाली घूमने का प्लान बना रहे लोग ध्यान रखें ये बातें
- गर्मी के मौसम में जा रहे हैं, यह सोचकर आप यात्रा में देरी न करें। कोशिश करें कि आप यात्रा की शुरुआत सुबह जल्दी करें। इससे आप आधा रास्ता कवर कर लेंगे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो दिन में मनाली की सड़कों पर लगे जाम में घंटों तक फंस जाएंगे।
- गर्मियों की सीजन समझकर, ये न सोचें कि आपको मनाली में होटल सस्ते मिल जाएंगे। क्योंकि, गर्मियों में भी पर्यटकों की भीड़ यहां ज्यादा जाती है, इसलिए पहले ही होटल बुकिंग भी कर लें। आप मनाली में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग या ट्रैवल एजेंट भी बुक कर सकते हैं।

- शहर में भी आपको पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए ट्रैफिक में फंसना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सुबह जल्दी होटल से निकल जाएं। अगर आप सोलांग वैली, अटल टनल या रोहतांग पास जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह होटल से जल्दी निकल जाएं।
- इसके अलावा मनाली में आपको दिन में सर्दी नहीं लगने वाली, आपको तेज धूप परेशान कर सकती है। इसलिए टोपी और छाता साथ लेकर चलें। गर्मी और सर्दी के कपड़े यहां लेकर जाएं। क्योंकि, रात में तापमान काफी कम हो जाता है। यहां आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कैश साथ लेकर चलें।यह जगहेंबेस्ट सनसेट व्यू पॉइंटके लिए भी जानी जाती है, लेकिन यात्रा के दौरान जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों