herzindagi
safe hill station places to visit with childrens aftar uttar pradesh 10th 12th board result declared

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों के साथ जाएं इन सुरक्षित पहाड़ी जगहों पर घूमने, उत्तर प्रदेश से बनाएं ट्रिप प्लान

बोर्ड रिजल्ट चाहे अच्छा आया हो या बुरा, माता-पिता को बच्चों का मनोबल टूटने नहीं देना है। इसलिए, उनके साथ एक ट्रिप की योजना बनाएं। ट्रिप पर जाने से बच्चों के मन से परीक्षा और रिजल्ट का तनाव कम होता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 13:38 IST

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है। ऐसे में एक तरफ जहां कुछ बच्चे अच्छे नंबर की वजह से खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कम नंबर आने की वजह से कुछ बच्चे निराश भी हो गए होंगे। इसलिए, ऐसे समय में माता-पिता को बच्चों का मनोबल बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि, अगर रिजल्ट खराब आने के बाद आप उनपर बहुत ज्यादा प्रेशर देंगे, तो इससे बच्चों का मनोबल टूट जाता है। इसके साथ ही, बच्चे रिजल्ट खराब आने पर मानसिक तनाव में भी चले जाते हैं। इसलिए माता-पिता को उनके मन खुश करने के लिए उन्हें ट्रिप पर लेकर जाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों को घुमाने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे।

लैंसडाउन -उत्तराखंड (Where To Travel After UP Board Result Declared)

safe hill station places to visit with childrens aftar uttar pradesh 10th 12th board result declared1

इस गर्मी के मौसम में आप बच्चों के साथ सुंदर पहाड़ी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। लैंसडाउन उत्तराखंड की कम भीड़-भाड़ वाली जगह है। जहां उन्हें मानसिक रूप से शांति मिलेगी। हरे-भरे नजारे मन को शांत करते हैं, इसलिए बच्चों के साथ ऐसी जगहों पर घूमने जाना अच्छा होता है। ऊंचे पहाड़ और शांत मौसम बच्चों के लिए रिफ्रेशिंग अनुभव करेंगे। ध्यान रखें कि आपको लैंसडाउन के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलेगी। पहले आप देहरादून या हरिद्वार तक के लिए ट्रेन ले सकते हैं, इसके बाद बस से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Best View Point In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की इन जगहों को क्यों कहा जाता है बेस्ट नाइट स्पॉट?

मुनस्यारी - उत्तराखंड (Trip Plan With Kids After UP Board Result Declared)

safe hill station places to visit with childrens aftar uttar pradesh 10th 12th board result declared2

यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां से हिमालय की पांच चोटियों का नजारा आप देख सकते हैं। यहां बच्चों को स्थानीय संस्कृति और इतिहास को जानने का अवसर भी मिलेगा। यह जगह सुंदर मंदिरों और सुंदर वॉटरफॉल्स से घिरी हुई है। इसलिए बच्चों को आप ऐसी जगह घुमाने ले जा सकते हैं। मुनस्यारी की ऊंचाई लगभग 7,800 फीट है, लेकिन यह जगह बहुत खूबसूरत है। यह जगहें बेस्ट सनसेट व्यू पॉइंट के लिए भी जानी जाती है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के इस अनोखे और अद्भुत गांव को एक्सप्लोर किया आपने? खूबसूरती देख झूम उठेंगे

कसौली- हिमाचल प्रदेश

safe hill station places to visit with childrens aftar uttar pradesh 10th 12th board result declaredss

अगर आपको उत्तर प्रदेश से सबसे आसान ट्रिप प्लान करनी है, तो आप कसौली जा सकते हैं। कसौली घूमने के लिए इसलिए अच्छा है, क्योंकि यह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है। इसलिए, आप बस से बिना किसी परेशानी के यहां पहुंच जाएंगे। ऋषिकेश से कसैली लगभग 5 घंटे की दूरी पर है। यह हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।