ऋषिकेश, उत्तराखंड की ऐसी जगह है, जहां घूमना हर किसी को अच्छा लगता है। यह जगह सांस्कृतिक, प्राकृतिक और एडवेंचर प्रेमियों के लिए खास है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां बजट में यात्रा की जा सकती है। होटल से लेकर घूमने के लिए अच्छे बजट में साधन भी मिल जाते हैं। कैंपिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग का खर्च भी ज्यादा नहीं है। यही कारण है कि लोग पूरे परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने जाना पसंद करते हैं। लेकिन ऋषिकेश में छोटे बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रही महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश में बच्चों के लिए सेफ्टी टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ऋषिकेश में बच्चों के साथ यात्रा के लिए जरूरी टिप्स
- ऋषिकेश घूमने जा रही हैं, तो सबसे पहले आपको बच्चों पर खास ध्यान रखने की जरूरत है। बारिश के मौसम की वजह से पानी का स्तर और बहाव तेज है। ऐसे में बच्चें नादानी में पानी से खेलने चले जाते हैं। अगर आपका बच्चों से ध्यान हटा तो हादसा हो सकता है। इसलिए, बच्चों पर पूरा ध्यान दें।
- अगर आप कैंपिंग करने वाली हैं, तो कमरे को अच्छे से चेक करें। कैंपिंग में सांप या अन्य कीड़ों का खतरा रहता है। मच्छर भी ज्यादा हो सकते हैं। इसलिए अपने साथ मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लेकर जाएं।
- दिन में तेज धूप और रात में ठंडा मौसम होने की वजह से अक्सर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए जरूरी कपड़े और दवाईयां साथ लेकर जाएं। इससे अगर बच्चे बीमार पड़ते हैं तो आपको छोटी दवाइयों के लिए भी क्लिनिक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कैंपिंग के लिए आउटर इलाका न लें। कोशिश करें कि ऐसी जगह कैंपिंग करें, जहां आस-पास और भी कैंप हों। इस तरह सेफ्टी का ध्यान रखना आसान होता है और मदद भी मिल जाती है।
- अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर जाएं। अगर बारिश का मौसम है, तो स्कूटी या बाइक से सफर करने की बजाय आप कैब से सफर कर सकती हैं।पहाड़ों जगहों पर घूमने का प्लानबना रही हैं, तो आपको सपर का खास ध्यान रखने की जरूरत है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों