herzindagi
5 important safety tips for kids to keep in mind during travel in rishikesh

ऋषिकेश में बच्चों के साथ जा रही हैं घूमने तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

बच्चे थोड़े बड़े हो जाते है, तो लोग उनके साथ घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। उन्हें लगता है कि अब बच्चों के साथ सफर करना आसान है। लेकिन ध्यान रखें कि छोटे बच्चों का आपको खास ध्यान रखने की जरूरत होती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 15:14 IST

ऋषिकेश, उत्तराखंड की ऐसी जगह है, जहां घूमना हर किसी को अच्छा लगता है। यह जगह सांस्कृतिक, प्राकृतिक और एडवेंचर प्रेमियों के लिए खास है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां बजट में यात्रा की जा सकती है। होटल से लेकर घूमने के लिए अच्छे बजट में साधन भी मिल जाते हैं। कैंपिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग का खर्च भी ज्यादा नहीं है। यही कारण है कि लोग पूरे परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने जाना पसंद करते हैं। लेकिन ऋषिकेश में छोटे बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रही महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश में बच्चों के लिए सेफ्टी टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ऋषिकेश में बच्चों के साथ यात्रा के लिए जरूरी टिप्स

  • ऋषिकेश घूमने जा रही हैं, तो सबसे पहले आपको बच्चों पर खास ध्यान रखने की जरूरत है। बारिश के मौसम की वजह से पानी का स्तर और बहाव तेज है। ऐसे में बच्चें नादानी में पानी से खेलने चले जाते हैं। अगर आपका बच्चों से ध्यान हटा तो हादसा हो सकता है। इसलिए, बच्चों पर पूरा ध्यान दें।
  • अगर आप कैंपिंग करने वाली हैं, तो कमरे को अच्छे से चेक करें। कैंपिंग में सांप या अन्य कीड़ों का खतरा रहता है। मच्छर भी ज्यादा हो सकते हैं। इसलिए अपने साथ मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लेकर जाएं।

इसे भी पढ़ें- वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रही हैं तो 10 किमी के अंदर स्थित इन फेमस मंदिरों के दर्शन करके जरूर आएं

5 important safety tips for kids to keep in mind during travel in rishikesh21

  • दिन में तेज धूप और रात में ठंडा मौसम होने की वजह से अक्सर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए जरूरी कपड़े और दवाईयां साथ लेकर जाएं। इससे अगर बच्चे बीमार पड़ते हैं तो आपको छोटी दवाइयों के लिए भी क्लिनिक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कैंपिंग के लिए आउटर इलाका न लें। कोशिश करें कि ऐसी जगह कैंपिंग करें, जहां आस-पास और भी कैंप हों। इस तरह सेफ्टी का ध्यान रखना आसान होता है और मदद भी मिल जाती है।
  • अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर जाएं। अगर बारिश का मौसम है, तो स्कूटी या बाइक से सफर करने की बजाय आप कैब से सफर कर सकती हैं। पहाड़ों जगहों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको सपर का खास ध्यान रखने की जरूरत है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढे़ं-मसूरी-ऋषिकेश और नैनीताल में लगा ट्रैफिक देख कर ट्रिप प्लान कैंसिल कर रहीं हैं, तो इन शांत और खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

5 important safety tips for kids to keep in mind during travel in rishikeshsss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।