3 Day Delhi To Palampur Trip: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई शहर और राज्यों में चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगती है। जब तेज गर्मी पड़ती है, तो कई लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं।
चिलचिलाती गर्मी में ठंडी-ठंडी जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला या कुल्लू-मनाली जैसी जगहों पर ही घूमना पसंद करते हैं। यह सच है कि इन जगहों की ठंडी हवाएं सैलानियों को खूब आकर्षित करती है, लेकिन पालमपुर भी किसी शानदार जगह से कम नहीं है।
अगर आप भी दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और गर्मी से परेशान होने लगते हैं, तो दिल्ली से 3 दिनों के लिए पालमपुर का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ट्रिप में कई बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से पालमपुर कैसे पहुंचें (How To Reach Delhi To Palampur)
दिल्ली से पालमपुर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप पर्सनल गाड़ी से लेकर हिमाचल रोडवेज बस के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। वहीं, हवाई मार्ग में खर्च अधिक हो सकता है और दिल्ली से पालमपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है।
पर्सनल गाड़ी- अगर आप दिल्ली से पालमपुर जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से अंबाला होते हुए चंडीगढ़ और बिलासपुर से होते हुए पालमपुर पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से पालमपुर की दूरी करीब 473 किमी है। हालांकि, पर्सनल गाड़ी जाने में भी अधिक खर्च हो सकता है।
बस के द्वारा- दिल्ली से पालमपुर बस के द्वारा आसानी से और कम पैसे में पहुंचा जा सकता है। दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से पालमपुर के लिए नियमित बस चलती रहती है, जिसका किराया करीब 450-500 रुपये के बीच में होता है।
ट्रेन के द्वारा-अगर आप ट्रेन के द्वारा पालमपुर पहुंचना चाहते हैं, तो पालमपुर के सबसे पास में ऊना रेलवे स्टेशन है, जो करीब 133 किमी है। ऊना रेलवे स्टेशन से टैक्सी या बस लेकर पालमपुर पहुंच सकते हैं, जिसका किराया करीब 150-200 रुपये के बीच में होता है।
पालमपुर में कहां स्टे करें (Best Hotel In Palampur)
पालमपुर हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा घाटी में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो धर्मशाला से महज 35 किमी दूर है। इसलिए यहां कई देशी और विदेशी पर्यटक आते रहते हैं, जो अच्छे होटल, होम स्टे, विला और रिसॉर्ट में स्टे करना पसंद करते हैं। इसलिए यहां कई अच्छे-अच्छे होटलआसानी से मिल जाते हैं।
पालमपुर में आप माउंटेन व्यू होमस्टे, होटल डॉलफिन, होटल हिमानी, पाइन हिल होटल और हाइलैंड रीजेंसी जैसे होटल में 500-1000 रुपये के बीच में रूम मिल जाते हैं। यहां स्थित कई होटल में आप खाने-पीने की सुविधा से लेकर गाड़ी पार्किंग और गर्म पानी की सुविधा मिल जाती है।
पालमपुर में घूमने की जगहें (Best Places In Palampur)
पालमपुर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी कई शानदार और खूबसूरत जगहों से देशी और विदेशी पर्यटकों से आकर्षित करता है। ट्रिप में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप घूमने के लिए भाड़े पर टैक्सी ले सकते हैं।
ट्रिप के पहले दिन
ट्रिप के पहले दिन आप पालमपुर शहर के आसपास में स्थित कई शानदार जगहों एक्सप्लोर कर सकते हैं, क्योंकि पहले दिन घूमने के लिए आपको अधिक से नहीं मिलेगा। ऐसे में आप पालमपुर में टी गार्डन, ताशी जोंग मठ और नेगल खड्ड जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: कोल्हापुर से करीब 60 किमी दूर स्थित है यह जन्नत, यहां गर्मी में भी ठंड जैसा सुकून मिलेगा
ट्रिप का दूसरा दिन
ट्रिप के दूसरे दिन आप कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि दूसरे दिन आपको घूमने का पूरा समय मिल सकता है।
दूसरे दिन आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और पैराग्लाइडिंग से लेकर जिप लाइन ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आप चामुंडा देवी मंदिर, नोरबुलिंगका संस्थान और धौलाधार राष्ट्रीय उद्यान जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रिप के तीसरे दिन
ट्रिप के तीसरे दिन आप कुछ अन्य जगहों को एक्सप्लोर करते हुए दिल्ली के लिए वापस निकल सकते हैं। तीसरे दिन आप सौरभ वन विहार, ज्वालामुखी मंदिर और न्यूगल खड्ड जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट: पालमपुर में घूमने के लिए आप बाइक रेंट पर ले सकते हैं, जिसका किराया करीब 500 रुपये होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@dharamshala_vassi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों