Budget Tour Packages: 25 से 1 जनवरी के बीच शुरू हो रहे हैं ये धमाकेदार टूर पैकेज, बिना देर किए कर लें टिकट बुक

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए ऐसे टूर पैकेज लेकर आता है, जो लोगों को बजट के अनुसार होते हैं। इससे आप किसी छोटे ट्रिप पर जाने के साथ-साथ किसी लंबे ट्रिप पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं।
25 december to 1st january 2025 irctc budget tour packages cost and all details

हर साल क्रिसमस और नए साल का उत्सव मनाने के लिए लोग 25 से 1 जनवरी के बीच में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। भारत और विदेशों में पर्यटक स्थलों पर इस दौरान सजावट, पार्टियां और कार्यक्रम आयोजित होते हैं, इसलिए इस समय माहौल खुशियों से भरा हुआ अहसास करवाता है। अगर आप भी इन दिनों के बीच कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जो 25 से 1 जनवरी के बीच शुरू हो रहे हैं। इन टूर पैकेज से आप लंबे ट्रिप पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

गुवाहाटी से शुरू हो रहे टूर पैकेज

25 december to 1st january 2025 irctc budget tour packages cost and all details1

  • इस पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से 25 दिसंबर को हो जाएगी। इसलिए आपको पहले ही टिकट बुक करनी होगी।
  • इसके बाद आप हर बुधवार और शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • ध्यान रखें कि पैकेज में बस से यात्रा करवाया जाएगा।
  • पैकेज का नाम ESSENCE OF NORTHEAST GROUP PACKAGE EX-GUWAHATI है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 36,450 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 28,670 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26,850 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 23,680 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

दिल्ली से शुरू हो रहे टूर पैकेज

25 december to 1st january 2025 irctc budget tour packages cost and all details2

  • इस पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से 28 दिसंबर को हो जाएगी। इसलिए आपको पहले ही टिकट बुक करनी होगी।
  • इसके बाद आप हर बुधवार और शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको पाटन, वडनगर, वडोदरा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • ध्यान रखें कि पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा।
  • पैकेज का नाम PRIDE OF GUJARAT RAIL TOUR PACKAGE है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46090 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26110 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20990 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 19720 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

चेन्नई से शुरू हो रहे टूर पैकेज

25 december to 1st january 2025 irctc budget tour packages cost and all details3

  • इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई, कोयंबटूर, इरोड, कटपाडी और सलेम से 26 दिसंबर को हो जाएगी।
  • इसके बाद आप हर गुरुवार आप टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको कुन्नूर, मेट्टुपालयम और ऊटी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • ध्यान रखें कि पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा।
  • पैकेज का नाम CHENNAI-NMR-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 22600 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12800 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10360 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 6460 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP