June Tour Packages: 1 से 10 जून के बीच इन टूर पैकेज से पहाड़ों पर घूमने जा सकती हैं आप, 25 हजार में ट्रिप हो जाएगा पूरा

IRCTC के इस टूर पैकेज में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अकेले और ग्रुप के साथ सफर करने का भी मौका मिलता है। आप उस हिसाब से अपना बजट डिसाइड कर सकती हैं।
1 to 10 june best hill station irctc tour packages under 25000 budget

जून में अगर एक से 10 तारीख के बीच में घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपके पास अच्छा ऑफर है। क्योंकि, भारतीय रेलवे ने जून 10 तारीख तक के लिए कुछ अच्छे टूर पैकेज लाइव कर दिए हैं। इस पैकेज में की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ट्रेन टिकट कन्फर्म लेने की झंझट भी नहीं होगी। आपको जहां भी घूमने जाना है, आपको केवल पैकेज ही बुक करना होगा। इसके बाद आपके घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा रेलवे द्वारा ही की जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 1 से 10 तारीख के बीच में शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे। इससे आप कम बजट में आसानी से यात्रा कर पाएंगी।

20 हजार के अंदरटूर पैकेज (Affordable Travel Packages)

1 to 10 june best hill station irctc tour packages under 25000 budget1

  • इस पैकेज में आपको अमृतसर, डलहौजी और धर्मशाला घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत पठानकोट से हो रही है।
  • इस पैकेज से आप 31 अक्टूबर से यात्रा कर पाएंगे।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज की शुरुआत हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार हो रही है।
  • पैकेज का नाम DISCOVER DHARAMSHALA & DALHOUSIE WITH AMRITSAR EX. PATHANKOT है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 22160 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 17540 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति बच्चा फीस 11640 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

शिमला जाएं घूमने

1 to 10 june best hill station irctc tour packages under 25000 budget22

  • इस पैकेज में आपको शिमला घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • इस पैकेज से आपको हर शुक्रवार यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • यह 1 दिन का टूर पैकेज है।
  • पैकेज का नाम HIMALAYAN MONARCH HERITAGE EXPRESS TRAINहै।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14,550 रुपये है।
  • जितने भी लोगों के साथ यात्रा करते हैं आप, तो भी आपको 14,550 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।

कूर्ग और मैसूर (Travel Packages Under 20000)

1 to 10 june best hill station irctc tour packages under 25000 budget33

  • पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 4 जून से हो रही है।
  • इस पैकेज से आप 4 जून अक्टूबर से यात्रा कर पाएंगे।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज में आपको हर बुधवार यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का आपको मौका मिल रहा है।
  • पैकेज का नाम KOFFEE WITH KARNATAKAहै। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 15450 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 13280 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति बच्चा फीस 11140 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP