herzindagi
zareen khan bodyshaming incident m

जरीन खान हो गयी बॉडी शेमिंग की शिकार, क्या आपको भी किया गया है कभी bully?

बॉडी शेमिंग से परेशान होने की जरुरत नहीं है अपने गुणों से दूसरों को दिया जा सकता है जवाब।
Editorial
Updated:- 2019-11-28, 16:09 IST

सलमान खान की फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान को बॉडी शेमिंग पर ट्रोल कर दिया तो एक्ट्रेस ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई। फिल्म इंडस्टी में बॉडी शेमिंग की शिकार अकेली जरीन खान नहीं है विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाली चोपड़ा, सोनम कपूर और इलियाना डिक्रूज जैसी एक्ट्रेस को भी इसका सामना करना पड़ा।

ऐसा नहीं है कि फिल्म इंडस्टी के लोगों को ही बॉडी शेमिंग की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। आम जीवन में भी इस तरह के कई वाकये आपको मिल जाएंगे। मेरे पड़ोस में रहने वाली दिव्या और ऑफिस में साथ करने वाली सजना को ही लीजिए ना।

इसे जरूर पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब जिस यूजर ने किया उनकी बॉडी पर भद्दा कमेंट

स्कूल जाने वाली दिव्या ने बताया कि उसकी सहेली उसके मोटापे को लेकर हमेशा चिड़ाते रहते हैं। कहते हैं- अरे! दिव्या तुम तो मोटी होती जा रही हो, तुम्हें तो कोई लड़का देखता भी नहीं होगा। दिव्या बात को हलके में लेने के लिए 'खाती-पीती घर से हूं' कहकर भले ही बाकी लड़कियों का मुंह चुप करा देती हो लेकिन स्कूल से घर पहुंचकर अपने मोटापे को लेकर मन ही मन सोचती रहती है।

वहीं, ऑफिस जाने वाली सजना पर कई तरह के जोक ही बन गए हैं। ऑफिस में पीठ पीछे उसे मोटी, सूमो, बॉडी-बिल्डर कहते हैं। बातचीत में अच्छी होने के कारण लोग उसके साथ केंटीन तो चले जाते हैं लेकिन जब किसी का मजाक बनता है तो लोगों को सजना का भारी-भरकम शरीर याद आ जाता है। फिर कुछ लोग उसके शरीर का मजाक उड़ाते हैं।

bollywood actresses bodyshaming incident

ऐसा नहीं है कि दिव्या और सजना को अपने शरीर पर इस तरह के मजाक पसंद आते हों लेकिन दोनों ने बॉडी शेमिंग कहे जाने वाले इस तरह के मजाक का तोड़ निकाला। जब लोग आपके दुबले-पतले, मोटे, तोंद बॉडी, शरीर का मजाक उड़ाते हैं, भद्दे कमेंट्स करते हैं तो इसे बॉडी शेमिंग कहते हैं।

यह विडियो भी देखें

बॉडी शेमिंग से खुद के बारे में हीन भावना पैदा होती है, नकारात्मक विचार मन में आते रहते हैं, शादी-पार्टी में जाने से पहले खुद की बॉडी के बारे में बहुत कुछ सोचने लगते हैं, कपड़े फिट नहीं आते, सहेलियां साथ चलने को राज़ी नहीं होती आदि तरह की समस्याएं आती हैं।

 

बॉडी शेमिंग को लेकर अधिकतर समय यह मिथ है कि आप अधिक खाते होंगे जबकि ऐसा नहीं है। हर इंसान के शरीर की स्ट्रक्चर (बनावट) अलग-अलग होती है कुछ लोग मोटे ही होते हैं जो मोटे ही अच्छे लगते हैं।

bollywood actresses bodyshaming incident ()

शरीर के गुण होते हैं इसलिए इससे चिंता की कोई बात नहीं है। अगर ऐसा होता तो हमारे देश में दक्षिण भारत में अधिकतर लोग मोटे ही होते हैं जबकि उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार नहीं होना पड़ता और वो अपने लक्ष्य की ओर बढ़े चले जाते हैं।

 

बॉडी शेमिंग को लेकर कुछ लोग जिम जाने लगते हैं, योगा करते हैं। स्वस्थ रहने के लिए अगर ऐसा किया जाए तो अच्छा है लेकिन अगर सिर्फ और सिर्फ बॉडी शेमिंग को लेकर ऐसा कर रहे हैं तो इसका मतलब आपने हार मान ली है और आपके विरोधी जीत गए हैं। आपके विरोधी आपका मजाक उड़ाने में, कमेंट मारने में सफल हो गए हैं।

इसे जरूर पढ़ें- एक्‍ट्रेस समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग पर दिया ये करारा जवाब

हां अगर आपकी बॉडी सच में कुछ बेडौल सी होती जा रही है तो फिर आप खुद डिसीजन लें कि आपको क्या कैसे सुडौल बनना है। अपने विचारों और कर्मों से दूसरों पर प्रभाव जमाएं। कुछ समय बाद आपके सफल होने पर लोग आपके बॉडी शेमिंग का मजाक नहीं गुणों का बखान करेंगे।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।