YouTube Tips:आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया और यूट्यूब से पैसे कमाने में लगे हैं। कुछ को तो सफलता हाथ लग जाती है। वहीं, कई ऐसे भी हैं, जिन्हें मेहनत और कोशिशों के बाद भी सक्सेस नहीं मिल पाता है। दरअसल, इसके कई रह कारण हो सकते हैं। इन्हीं में से एक वजह टाइम पर वीडियो अपलोड ना करना भी है। यूट्यूब से कमाई करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने कंटेंट वीडियो को एक निश्चित समय पर डालें। ऐसा करने से लाइक और व्यू के साथ फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे। अगर आप भी यूट्यूब से कमाई करने के लिए वीडियो कंटेंट बनाने शुरू कर दिए हैं और अपनी रीच को और ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।
Youtube पर किस समय वीडियो अपलोड करना चाहिए?
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय वहज होता है जब आपके व्यूअर्स ऐक्टिव होते हैं। इसका पता आपको यूट्यूब पर एनालिसिस करने के दौरान चलेगा कि आपके कंटेंट के लिए किस तरह के व्यूअर्स हैं और वह किस समय फ्री होकर आपके वीडियो पर विजिट करते हैं। हालांकि , आपको कुछ बेसिक टाइम का भी अंदाजा लगा सकते हैं। जैसे सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव होते हैं। वहीं, शाम की बात करें तो 3 बजे और 6 बजे भी वीडियो अपलोड करने का अच्छा टाइम हो सकता है। इसके अलावा रात के 9 बजे और 11 बजे भी लोग फ्री होकर वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो इस टाइम भी वीडियो पोस्ट की जा सकती है। वैसे वीकेंड पर ये समय थोड़ा उपर नीचे हो सकता है। पर, इसके बारे में सही अंदाजा आप अपने चैनल और व्यूअर्स को एनालाइज करके लगा सकते हैं।
यूट्यूब पर बढ़ेगा व्यू
यूट्यूब से कमाई करने और लाइक-व्यू बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वो अपनी कंटेंट कि क्वालिटी अच्छी रखें। इसके अलावा ट्रेंड को फॉलो करने के साथ-साथ आपको वीडियो अपलोड करने के समय पर भी फोकस करना चाहिए। साथ ही, वीडियो पर रिच बढ़ाने के लिए ये भी जरूरी है कि आप लगातर a0ne चैनल पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहें। वीडियो में यूनिकनेस और क्रिएटिविटी भी शामिल होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Youtube Videos Viral करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, मिनटों में बढ़ा सकता है व्यूज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik, Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों