herzindagi
numero for success in job

Numbers For Success: हाथ पर इन अंकों को लिखने से मिलती है नौकरी में तरक्की?

अंकों का ग्रहों से नाता होता है और अंक ज्योतिष में हर ग्रह की दिशा एवं दशा को बदलने में अंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से अंक नौकरी में तरक्की का मार्ग खोलते हैं।&nbsp; &nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 15:02 IST

Naukari Mein Tarakki Ke Liye Ank: ज्योतिष में कई तरह की शाखाएं हैं उन्हीं में से एक है अंक ज्योतिष।

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि अंक ज्योतिष में प्रत्येक नंबर का सभी नौ ग्रहों से गहरा नाता होता है।

अंक के हिसाब से ग्रहों की दिशा और दशा बदलती है जिसके कारण जीवन में शुभ-अशुभ परिणाम आते हैं। 

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अंक के माध्यम से जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं। 

चलिए जानते हैं उन नंबर्स के बारे में जो नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं।

कौन से अंक हैं नौकरी के लिए?

  • अंक ज्योतिष के अनुसार, ऐसे चार नंबर हैं जिन्हें हाथ की हथेली पर लिखना चाहिए। 
  • यह चार अंक एक सीक्रेट कोड कहलाते हैं। यह सीक्रेट कोड नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय) से संबंध रखता है। 
  • वह चार अंक कुछ इस प्रकार से हैं: दो, एक, नौ, शून्य। यानी कि अंकों में 2, 1, 9 और 0। 

यह भी पढ़ें: फेंगशुई ही नहीं, अंक ज्योतिष में भी बताए गए हैं आपके घर के लिए लकी हाउस नंबर्स

क्या बताते हैं ये अंक? 

  • जीरो अंक उन्नति की शक्ति को दर्शाता है। यानी कि सबसे पावरफुल अंक कहलाता है।
  • जीरो के साथ कोई भी अंक मल्टीप्लाय करने पर नतीजा शून्य ही निकल कर आता है। 
  • जीरो का प्रभाव यह है कि शून्य किसी भी अन्य अंक को अपने हिसाब से मोड़ लेता है। 
  • 2 अंक का नाता चंद्रमा से होता है। यानी कि चंचल, भावुक और संतोष वाला स्वभाव।

number for job promotion

  • 2 अंक व्यक्ति की भावनाओं को नियंत्रित करता है और चंद्रमा को मजबूत बनाता है।
  • वहीं, 1 अंक का नाता सूर्य से होता है। चंद्रमा को सूर्य के साथ की जरूरत होती है।
  • सूर्य के प्रभाव से निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। व्यक्तित्व भी निखर कर आता है। 
  • इसके अलावा, 9 अंक व्यक्ति की विल पॉवर और उसकी स्ट्रेंथ को दर्शाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: क्या वाकई हिन्दू धर्म में हैं 84 लाख योनियां? जानें शास्त्रों का सत्य

चारों अंकों का क्या है लाभ?  

  • चारों अंकों को जोड़ा जाए तो इसका फल निकलता है 3 अंक जो गुरु ग्रह से जुड़ा है। 
  • बृहस्पति ग्रह (बृहस्पति ग्रह की उत्पत्ति कैसे हुई) जीवन में प्रसन्नता, सुख, समृद्धि और संपन्नता के कारक माने जाते हैं।  
  • ऐसे में हथेली पर नीले, लाल या हरे रंग के पेन से इन अंकों को एक साथ लिखना चाहिए।
  • 2190 अंक को एक साथ लिखने से व्यक्ति हर प्रकार के सुख का आनंद उठाता है।
  • नौकरी में तरक्की के मार्ग खुलते हैं और जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है।

 

आप भी हथेली पर इन अंकों को लिखकर नौकरी में आ रही बाधा को दूर कर सकते हैं और तरक्की पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: pinterest, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।