image

करियर में बार-बार हो रही हैं असफल? बुधवार के दिन करें ये 3 उपाय, खुल सकती है किस्मत

अगर आपको भी करियर में किसी न किसी वजह से बार-बार असफलता मिल रही है और आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं, तो बुधवार के दिन यहां बताए कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। इन उपायों से आप बुद्धि के देवता गणपति को प्रसन्न भी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 15:19 IST

बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि और करियर की प्रगति का कारक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति का बुध मजबूत होता है तो उसे करियर में सफलता जरूर मिलती है और यदि कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है तो करियर में जल्दी सफलता के योग नहीं बनते हैं। बुध का दिन मुख्य रूप से गणपति को समर्पित होता है और किसी की भी प्रगति का प्रमुख कारक माना जाता है। गणपति को विघ्नों को दूर करने वाला, सफलता प्रदान करने वाला और किसी भी चीज की शुरुआत करने के देवता के रूप में पूजा जाता है। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति पूरी मेहनत और लगन के बावजूद बार-बार करियर में असफल हो जाता है। बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, प्रमोशन रुक जाता है या बिजनेस में ग्रोथ नहीं मिलती है। वास्तव में यह केवल कर्म का फल नहीं होता है , बल्कि ग्रहों की स्थिति और आध्यात्मिक ऊर्जा के असंतुलन का भी परिणाम हो सकता है। अगर आपके करियर में भी बाधाएं आ रही हैं और काम बनते हुए भी बिगड़ रहे हैं तो आप बुधवार के दिन कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज से जानें बुधवार के उन उपायों के बारे में जिनसे आपको करियर में सफलता मिल सकती है।

गणपति को लाल सिंदूर चढ़ाएं

यदि आपके करियर में बार-बार रुकावटें आ रही हैं तो आप बुधवार को एक सबसे आसान उपाय आजमाएं। इस दिन गणपति की प्रतिमा को स्नान कराएं और उन्हें लाल सिंदूर चढ़ाएं। यदि आप किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, तो आपको गणपति को सिंदूर चढ़ाने के बाद इसे अपने माथे पर भी जरूर लगाना चाहिए। इससे आपके लिए नौकरी में सफलता के योग बनेंगे और यदि आप अपनी मौजूदा नौकरी में प्रमोशन चाहती हैं, तब भी यह उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: बुधवार के दिन जरूर करें इस एक स्तोत्र का पाठ, जीवन में आ रही सभी संकटों से मिल सकता है छुटकारा

lord ganpati sindoor ke upay

बुधवार को गणपति की करें पूजा

बुद्ध ग्रह को हमेशा से ही बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है और ये हमारे मस्तिष्क को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। यदि आप प्रत्येक बुधवार को गणपति की पूजा करती हैं तो उनकी कृपा से आपका बुध ग्रह मजबूत हो सकता है, जिसका सीधा असर आपके करियर में दिखाई देता है।

किसी भी व्यक्ति के करियर में उन्नति के लिए बुध ग्रह का मजबूत होना जरूरी माना जाता है और उसके लिए सबसे आसान उपाय विघ्नहर्ता गणपति का पूजन करना माना जाता है।  यह सबसे सरल उपाय है जिससे आप करियर में सफलता पाने के साथ अपनी नौकरी में भी बुलंदियों तक पहुंच सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: करियर में आ रही है बाधा तो हाथ में बुधवार के दिन जरूर बांधें इस रंग का धागा, हो सकता है लाभ

career ke liye budhwar ke upay

गणपति को 11 दूर्वा चढ़ाएं

करियर में उन्नति के लिए बुधवार के दिन आप एक और आसान उपाय आजमा सकती हैं, इसके लिए आप 11 या 21 दूर्वा लें और उन्हें एक साथ जोड़कर लाल कलावे में बांधें बुधवार के दिन यह दूर्वा गणपति को समर्पित करें और उनसे करियर में उन्नति की प्रार्थना करें। यह उपाय आप बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर आजमाएं। सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें फिर 11 या 21 दूर्वा की गांठ बना माला तैयार करें और गणपति को ये माला अर्पित करते समय 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 बुधवार को ये उपाय आजमाएं। इस उपाय से आपके जल्दी ही अच्छी नौकरी के योग बन सकते हैं।

अगर आप भी बुधवार के दिन यहां बताए उपायों को आजमाएं तो जल्द ही करियर में सफलता के योग बन सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;