
World Largest University: दुनियाभर में ढेर सारी यूनिवर्सिटी बनी है। अलग-अलग रैंकिंग के हिसाब से हर यूनिवर्सिटी की अलग खासियत है। हालांकि, क्या आपने यह सोचा है कि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौनसी है? जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो दिल्ली में बनी इग्नू यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में सबसे बड़ी है।

भारत का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। यहां पढ़ने वाली स्टूडेंट्स की संख्या देखें, तो वो दुनिया में सबसे ज्यादा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में 20 मिलियन रुपये के बजट के साथ की गई थी।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के स्कूल में करवाना चाहती हैं अपने बच्चे का एडमिशन तो इन डॉक्यूमेंट्स को कर लें चेक
इग्नू द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के दौरान, इग्नू में 17.4% नए बच्चों ने दाखिला लिया था। वहीं इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या की बात करें तो वो 3.3 मिलियन है। मतलब यह कि लगभग 35 लाख से ज्यादा बच्चे इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी के कैंपस अलग-अलग क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

जनसंख्या के साथ-साथ इग्नू दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। इग्नू 306 अकादमिक प्रोग्राम ऑफर करता है। वहीं कुल इग्नू स्कूल की बात करें तो उनकी संख्या 21 है। वहीं, इग्नू के 69 रीजनल सेंटर हैं।
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने समाजशास्त्र में स्नातक के लिए इग्नू में दाखिला लिया था। उन्होंने सफलता पूर्वक डिग्री हासिल भी की। इसके अलावा आईएएस केशवेंद्र कुमार, आईएएस हिमांशु कुमार, एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती और रीमा देबनाथ ने भी इग्नू में एडमिशन लिया था।
इसे भी पढ़ेंः गिनीज बुक में शामिल है यूपी के इस शहर का स्कूल, जो है दुनिया में सबसे बड़ा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।