आज के समय में महिलाएं रिलेशनशिप से जुड़े फैसलों में पूरी तरह से आजाद हैं। फिजिकल इंटिमेसी जैसे संवेदनशील मामले में महिलाओं की इच्छा होना उतना ही अहम है, जितना कि उसके पार्टनर का। जब महिलाएं अपने साथी के रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं और फिजिकल इंटिमेसी में दिलचस्पी लेती हैं, तो ऐसी स्थिति में कुछ अहम बातों पर स्पष्टता होना उनके लिए बहुत जरूरी है।
इन स्थितियों में मिलेगी मदद
- अगर आप बार-बार खुद से यह सवाल कर रही हैं कि क्या आप रिलेशन बनाने के लिए तैयार हैं।
- आप यह जानना चाहती हैं कि इंटिमेसी के लिए रजामंदी कैसे दें।
- आप कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब आपकी रुचि कम हो गई है, आप इंटिमेट होने की प्रक्रिया को धीमा या पूरी तरह से बंद करना चाहती हैं।
संबंधों में सहमति स्पष्ट तरीके से जाहिर करें
अगर आप पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को आगे ले जाना चाहती हैं तो इस बारे में स्पष्टता के साथ अपनी बात रखें। इसमें संकोच करने या स्पष्ट तरीके से बात नहीं करने पर आप खुद उलझन में रहेंगी और साथ में आपका पार्टनर भी इसे लेकर दुविधा में रहेगा। इस बारे में पहले से पार्टनर से बात कर लेना आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि बिना सहमति के फिजिकल इंटिमेसी (किसिंग या टचिंग) नुकसानदेह हो सकती है या यह कानून के भी खिलाफ है।
मन बदलने के लिए महिलाएं हैं आजाद
आप और आपके पार्टनर इस बात के लिए पूरी तरह से आजाद हैं कि आप फिजिकल रिलेशन चाहते हैं या नहीं चाहते हैं, चाहें भले ही आपके पूर्व में रिलेशन रहे हों। अगर आपकी इच्छा ना हो तो आप इसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करीना के शो में स्वरा भास्कर ने क्यों कहा, 'भारतीय महिलाओं की लड़ाई अपनों से ही है', जानिए
एक-दूसरे से सहमति लेना जरूरी
अपने पार्टनर की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें। अगर आपके पार्टनर परेशान नजर आते हैं या फिर वे कंफर्टेबल नहीं दिखते तो आप उनसे इसकी वजह पूछ सकती हैं। अगर वे संबंधों को लेकर सहज नहीं हैं तो उनसे इस बारे में आराम से बात कर सकती हैं। लेकिन अगर आपके मन में कोई बात चल रही है तो ये ना सोचें कि वे खुद ही इस बारे में समझ लेंगे। बेहतर होगा कि आप इंपॉर्टेंट इशु पर उनसे खुल कर बात करें और फिजिकल इंटिमेसी से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है तो उसके बारे में भी खुलकर कहें। आप उन्हें बताएं कि आप कैसा फील कर रही हैं और रिलेशनशिप को लेकर क्या सोचती हैं।
फिजिकल रिलेशन में जब तक कॉन्फिडेंट ना हों, आगे ना बढ़ें
अगर आप फिजिकल रिलेशन के लिए तैयार नहीं हैं तो इसके लिए आपको प्रेशर लेने की कतई जरूरत नहीं है। अगर आपका पार्टनर आप पर रिलेशन के लिए दबाव बना रहा है तो आप उससे कह सकती हैं कि आप जल्दबाजी नहीं चाहतीं। आप कह सकती हैं, 'मुझे ब्रेक चाहिए', 'क्या हम कुछ दिनों के लिए रुक सकते हैं'।
सजग रहना है जरूरी
अगर आपने ड्रिंक के नशे में सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए हां कह दिया, तो यह आपका सोचा-समझा हुआ फैसला नहीं हो सकता। बेहतर होगा कि आप इस पर तसल्ली से सोचें। अगर आपको रिलेशन बनाने को लेकर किसी भी तरह की प्रॉब्लम महसूस हो रही है, या आपने पूरे होशोहवास में फैसला नहीं लिया, तो आप ना कहने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। दबाव या धोखे में बनाए गए रिलेशन कानून के विरुद्ध हैं, इसीलिए आप इसमें बिना किसी प्रेशर के ना कहने के लिए आजाद हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सर्टिफाइड लाइफ एंड रिलेशनशिप कोच डॉ सलोनी सिंह बताती हैं, 'सबसे अहम मुद्दा यही होता है कि महिलाओं की तरफ से मिक्स्ड सिग्नल मिलते हैं, महिलाओं को स्पष्ट तरीके से बताना चाहिए कि वो रिलेशनशिप में आगे बढ़ना चाहती हैं या नहीं। अगर उन्होंने पहले संबंध बनाए हैं और अब उनका मन नहीं है तो इस बारे में उन्हें अपने पार्टनर से साफ-साफ बताना चाहिए। महिलाओं को अवेयर रहने की जरूरत है कि ड्रग्स या किसी तरह के नशे में उनके संबंध बनाने की स्वीकृति तो नहीं ली गई है, अगर ऐसा है तो आप सोच-समझकर इस पर दोबारा फैसला ले सकती हैं। साथ ही अपनी सेफ्टी के लिए समूह में और सुरक्षित माहौल में रहें, ताकि आपका कोई फायदा ना उठा सके।