जबलपुर में नर्मदा नदी के पानी पर चलती हुई वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वायरल वीडियों में कुछ लोग इस वृद्ध महिला को पूजते भी दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना यह भी है कि पानी में होने के बाद भी इस महिला का कपड़े गिला नहीं होता है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली इस महिला के वीडियो को सभी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उनके पैर पाव में डूबे हुए हैं। लोगों ने उस महिला को 'नर्मदा देवी' मानते हुए पूजना भी शुरू कर दिया।
आस्था या अंधविश्वास..अदभुत
— Shivam Gautam (@ShivamGautamBJP) April 9, 2023
पानी पर चली महिला, लोग मान रहे मां नर्मदा#MadhyaPradesh के #Jabalpur में नर्मदा नदी के तिलवारा घाट पर मानसिक रूप से कमजोर महिला ज्योतिबाई का नदी मे चलने का वीडियो वायरल है। घाट पर लोगो का हुजूम उमड़ा और महिला को देवी नर्मदा का स्वरूप बताया। #Narmadapic.twitter.com/TMcvnoclTI
जब से वृद्ध महिला का यह वीडियो वायरल हुआ है लोग इस महिला का पीछा करने लगे हैं। इस इलाके में काफी ज्यादा अंधविश्वास फैल गया है। कई लोग इस महिला का पूजा करते हैं तो कई लोग इन्हें 'नर्मदा देवी' के नाम से भी बुलाते हैं। वहीं यह बात पुलिस को पता चला तो पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दिया। (इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी)
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम ज्योति बाई बताया हैं। वहीं पुलिस ने उनके बारे में और भी पता किया तो पता चला कि वह साल 2022 से अपने घर से लापता हैं। इतना ही नहीं उनके बेटे ने अपनी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात भी गुमशुदगी कीरिपोर्ट में लिखाई थी। ज्योति ने अपने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि वह जिस जगह मैं खड़ी थी वहां पानी काफी कम था। ऐसे में लोगों को लगा कि मैं पानी में चल रही हूं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः16 हजार किलोमीटर बिना रुके जहाज उड़ाकर जोया अग्रवाल ऐसे बनी पायलट, आप भी लें इंस्पिरेशन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।