Wishes For Newly Married Couple: नए जोड़े को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से दीजिए शादी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

Quotes for Newly Married Couple: अपने किसी करीबी को शादी के खास मौके पर अगर बधाई देना चाहते हैं, तो इन चुनिंदा शायरी के जरिए आप उन्हें बधाई दे सकते हैं।

 

message for new married couple

शादी दो इंसानों की जिंदगी का बेहद खूबसूरत पल होता है। यह पल बहुत यादगार होता है। दो लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं और जिंदगी के सफर में हमसफर बन जाते हैं। जिंदगी भर का यह साथ दो लोगों के दिलों और दो परिवारों को भी जोड़ देता है। शादी के खास मौके पर हम अपने सभी करीबियों को शामिल करना चाहते हैं। लेकिन, कई बार हम अपने किसी करीबी की शादी में शामिल नहीं हो पाते हैं। पर अपनी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे मेंअगर आप भी नए जोड़े को शादी की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई और शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं।

विशेज फॉर न्यू मैरिड कपल्स (Wishes for Newly Married Couple)

1. खुशियों से भरा रहे आपका जीवन

न आए कभी आपके करीब कोई गम

जिंदगी के नए सफर में आपको मिले ढेर सारा प्यार

प्यार, अपनेपन और सपनों से रहे आपकी जिंदगी आबाद

शादी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

3. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं !

Wishes for Newly Married Couple

3. जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार !
Happy Married Life !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

4. हो रहा दो दिलों का मिलन
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ
रब से बस यही है फरियाद !
नए जोड़े को शादी की बधाई !(मित्र की शादी पर भेजें ये बधाई संदेश)Quotes for Newly Married Couple

5. आपका बंधन जीवन भर के लिए बना रहे
और हर विकट परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाए !
Happy Married Life !

कोट्स फॉर न्यू मैरिड कपल्स (Quotes for Newly Married Couple)

6. मुबारक हो आपको यह नई जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए !
नए जोड़े को शादी की बधाई !

Message for Newly Married Couple

7. जो प्यार आपको एक साथ जोड़ता है,
वह जीवन के आने वाले
वर्षों में और अधिक मजबूत हो !
आप दोनों का वैवाहिक जीवन मंगलमय हो !

8. हम आपको नई शुरुआत के
इस सफल सफर के लिए
हार्दिक बधाइयां भेजते हैं !
Happy Married Life !

wishes and messages for newly married couple

9. जीवन की शुरुआत में आपको
सुख, समृद्धि, और एक-दूसरे के साथ
बढ़ते जाने की शुभकामनाएं !
नए जोड़े को शादी की बधाई !

मैसेज फॉर न्यू मैरिड कपल्स (Message for Newly Married Couple)

10. शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
मुबारक हो शादी मेरे यार !
Happy Married Life !

11, बैचलर जिंदगी जीने के बाद
मैरिड लाइफ में प्रवेश करने पर
आपको बहुत-बहुत बधाई हो !
नए जोड़े को शादी की बधाई !

इसे भी पढ़ें:Positive Thoughts & Quotes 2024: अपने किसी वजह से निराश है, तो इन पॉजिटिव कोट्स और मैसेज से उन्हें करें उत्साहित

12. आपकी शादी की शुभ घड़ी आई
चारों तरफ खुशियां है छाई
आप दोनों रहें खुश हमेशा !
Happy Married Life !

13. दो दिलों के फासले दूर हो गए
शादी हो गई है अब तुम्हारी
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए !
Happy Married Life !

14. जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातें
जीवन बीते खुशियों के गीत गाते गाते !
नए जोड़े को शादी की बधाई !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP