विंबलडन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस बार नियमों में एक बड़ा बदलाव हुआ है, जो वुमेन्स टेनिस प्लेयर्स से जुड़ा है। नए नियम के अनुसार, विंबलडन में महिला खिलाड़ियों को अब वाइट इनरवियर पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा क्योंकि पहले महिला खिलाड़ियों को सिर्फ सफेद रंग के इनरवियर पहनने का नियम था, लेकिन अब विंबलडन ओपन से पहले इस नियम को बदल दिया गया है।
आखिर क्यों किया गया है नियम में बदलाव?
विंबलडन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सफेद रंग के अलावा कोई और कलर पहनना सख्त मन था लेकिन इस नए नियम के चलते अब महिला खिलाड़ियों को पीरियड पैरानोया को कम करने के उद्देश्य से इनरवियर का अपना पसंदीदा रंग चुनने की अनुमति मिलती है।
यह बदलाव कई वर्षों तक महिला खिलाड़ियों द्वारा अपने पीरियड के दौरान पूरी तरह सफेद कपड़े में प्रतिस्पर्धा करने के तनाव को व्यक्त करने के बाद आया है। सीएनएन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, टेनिस स्टार बिली जीन किंग ने टूर्नामेंट के दौरान पीरियड के पीछे की चिंता को स्वीकार करते हुए कहा, "मेरी पीढ़ी, हम हमेशा चिंतित रहती थी, क्योंकि हम हर समय सफेद कपड़े पहनते थे और आप जो पहनती हैं वह भी महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें: भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर
महिला टेनिस खिलाड़ियों ने रखी अपनी राय
इस नए नियम के आने के बाद टेनिस प्लेयर्स ने अपनी राय भी रखी। इस नए नियम को लेकर ट्यूनीशिया की स्टार टेनिस प्लेयर ओन्सस जेब्युर का एक बयान सामने आया है। जेब्युर ने इस नियम को लेकर कहा है कि यह नियम बिल्कुल सही है क्योंकि पीरियड में सफेद कपड़ों के कारण बहुत टेंशन भी होती है।
नियम को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान ट्यूनीशिया स्टार ने यह भी कहा, "पहली बात, यह निश्चित रूप से बेहतर है कि आप पीरियड्स में न हों.. दूसरी बात, हर किसी को पता चल जाएगा कि आप पीरियड पर हैं। इसलिए मुझे पता नहीं है कि इस रूल का कौन सा पार्ट अच्छा है।' ओन्सस ने कहा, अगर ऐसा कोई डार्क रंग में अंडर शॉर्ट पहनता है तो सभी को पता चल जाएगा कि आप पीरियड्स में हैं।
इसे भी पढ़े-इन 5 भारतीय महिला क्रिकेटर्स के आगे एक्ट्रेसेस भी हैं फेल
विंबलडन चैंपियनशिप टेनिस के चार प्रमुख ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से एक है। नियम में यह बदलाव महिला खिलाड़ियों के लिए उनके पीरियड्स के दौरान कंफर्ट देने के लिए बनाया गया है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों